Question :

मध्यप्रदेश में नदियों के किनारे बसे नगरों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?

 

 नगर   -   नदी


A) मऊ (महू) - चम्बल
B) पचमढ़ी - नर्मदा
C) राजगढ़ - पार्वती
D) गुना - बेतवा

Answer : B

Description :


पचमढ़ी तवा नदी पर स्थित है। शेष नगरों एवं नदियों का मेल सत्य है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस जिले में हरसौंठ (जिप्सम) पाया जाता है?


A) जबलपुर
B) शिवपुरी
C) बैतूल
D) दतिया

View Answer

Related Questions - 2


लकड़ी चीरने के उद्योग का सबसे महत्त्वपूर्ण केंद्र प्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) जबलपुर
B) बालाघाट
C) रतलाम
D) मंदसौर

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम बार हिन्दुओं ने किस स्थान पर भूगोल को समझा था?


A) राधा-कृष्ण मंदिर
B) विष्णु मंदिर
C) नवग्रह मंदिर
D) मंगलनाथ मंदिर

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) नवदाटोली  1. अशोक के लघु शिलालेख से
 (ब) एरण  2. ताम्रपाषाणीय संस्कृति से
 (स) त्रिपुरी  3. सती प्रथा के साक्ष्य से
 (द) गुर्ज्जरा  4. सातवाहन एवं क्षत्रपों के सिक्कों से

A) अ-2, ब-3, स-4, द-1
B) अ-1, ब-2, स-3, द-4
C) अ-3, ब-4, स-2, द-1
D) अ-4, ब-1, स-2, द-3

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान देश में सर्वाधिक बाघों का घनत्व रखने वाला उद्यान है?


A) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
D) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

View Answer