Question :
A) मऊ (महू) - चम्बल
B) पचमढ़ी - नर्मदा
C) राजगढ़ - पार्वती
D) गुना - बेतवा
Answer : B
मध्यप्रदेश में नदियों के किनारे बसे नगरों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?
नगर - नदी
A) मऊ (महू) - चम्बल
B) पचमढ़ी - नर्मदा
C) राजगढ़ - पार्वती
D) गुना - बेतवा
Answer : B
Description :
पचमढ़ी तवा नदी पर स्थित है। शेष नगरों एवं नदियों का मेल सत्य है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के दूरसंचार सेवा व्यवस्था से सम्बन्धित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) राज्य में डाक तार विभाग के पुनर्गठन के पश्चात् दूरसंचार सेवाओं की स्थपना 1 सितम्बर, 1974 को की गई जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश का भू-भाग शामिल है।
B) वर्तमान में विभाग की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दृष्टि से डाक सर्किल, पोस्ट मास्टर जनरल तथा तार सर्किल जनरल मैनेजर दूरसंचार के अधीन कर दिया गया है।
C) वर्ष 1989 में दूरसंचार व्यवस्थाओं को अधिक सुचारु बनाने की दृष्टि से भोपाल में पृथक् निदेशक के कार्यालय की स्थापना की गई है।
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
A) राजेश बाथम
B) अशोक पांडे
C) गिरीश शर्मा
D) डॉ. बिपिन ब्योहर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सिहोर में खेल स्कूल कब स्थापित किया गया था?
A) 1996
B) 1998
C) 2000
D) 2003
Related Questions - 4
वर्ष 2006 में लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?
A) बेतवा नदी
B) मान नदी
C) ताप्ती नदी
D) काली सिन्ध नदी