भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स का राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित है?
A) पचमढ़ी
B) भोपाल
C) सतना
D) सीहोर
Answer : A
Description :
शान्ति, एकता और सद्भावना के लिए इस संगठन में विद्यार्थियों का स्काउट्स-गाइड्स के रुप में चरित्र का विकास कर उन्हें साहसी, सेवा परायण, खिलाड़ी, भावनायुक्त तथा स्वावलम्बी नागरिक के रुप में ढालने की कोशिश की जाती है। उनकी शपथ में ईश्वर के प्रति आस्था, देश के प्रति भक्ति तथा नियमों के पालन के अतिरिक्त प्रतिदिन एक भलाई का कार्य करना शामिल रहता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में घड़ी बनाने का एकमात्र कारखाना कहाँ स्थित है?
A) अमलाई
B) बैतूल
C) इंदौर
D) ग्वालियर
Related Questions - 2
इंदिरा सागर परियोजना से डूब प्रभावित वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान बनाये जाने की मध्यप्रदेश सरकार की योजना है?
A) सूरमान्या राष्ट्रीय उद्यान
B) मान्धाता राष्ट्रीय उद्यान
C) महेश्वर राष्ट्रीय उद्यान
D) ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?
A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)
Related Questions - 4
योजना आयोग की ओर से जारी नेशनल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश सर्वाधिक संख्या वाले गरीबों के मामले में कौन-से स्थान पर है ?
A) तीसरे
B) चौथे
C) पाँचवें
D) छठे
Related Questions - 5
कृषि उद्योग विकास निगम द्वारा स्थापित जीवाणु खाद्य संयंत्र प्रदेश में कहाँ स्थित है?
A) भोपाल
B) खण्डवा
C) होशंगाबाद
D) रतलाम