Question :

मध्यप्रदेश में विद्युत प्रदाय अधिनियम कब लागू हुआ?


A) दिसम्बर 1905
B) सितम्बर 1948
C) अक्टूबर 1950
D) नवम्बर 1950

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में विद्युत का उत्पादन 1905 से प्रारंभ हुआ था। तत्पश्तात् 1945 में स्वतंत्र विद्युत विभाग की स्थापना की गई और 10 सितम्बर, 1948 को विद्युत प्रदाय अधिनियम लागू किया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ऋतु संबंधी जानकारी जुटाने वाली वेधशाला यहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) पचमढ़ी
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्न में किस पुरातात्विक महत्व के स्मारक को राज्य संरक्षित घोषित किया गया है?


A) गिन्नौरगढ़
B) खूनी भण्डारा
C) धार का किला
D) चन्देरी का किला

View Answer

Related Questions - 3


‘टू हेल विथ हॉकी’ नामक पुस्तक के रचनाकार कौन हैं?


A) लतीफ अनवर
B) मुश्ताक अली
C) असलम शेरखान
D) इस्माइल अब्बासी

View Answer

Related Questions - 4


जबलपुर स्थित मदन महल किला का निर्माण किस शासक ने कराया था?


A) राजा मदनशाह
B) राजा संग्राम शाह
C) राजा मकरंद शाह
D) राजा राजबसन्ती

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में नेशनल फर्टिलाइजर का कारखाना कहाँ पर स्थापित है?


A) विजयपुर (गुना)
B) पीथमपुर (धार)
C) मेघनगर (झाबुआ)
D) मनेरी (मण्डला)

View Answer