Question :
A) दिसम्बर 1905
B) सितम्बर 1948
C) अक्टूबर 1950
D) नवम्बर 1950
Answer : B
मध्यप्रदेश में विद्युत प्रदाय अधिनियम कब लागू हुआ?
A) दिसम्बर 1905
B) सितम्बर 1948
C) अक्टूबर 1950
D) नवम्बर 1950
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश में विद्युत का उत्पादन 1905 से प्रारंभ हुआ था। तत्पश्तात् 1945 में स्वतंत्र विद्युत विभाग की स्थापना की गई और 10 सितम्बर, 1948 को विद्युत प्रदाय अधिनियम लागू किया गया।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश का निम्नलिखित फसलों के उत्पादन में प्रथम स्थान है:
A) सोयाबीन
B) दलहन
C) अलसी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश का वह कौन-सा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जिसे देश का 10वाँ और प्रदेश का प्रथम जैवमण्डल रिजर्व घोषित किया गया है?
A) सोहागपुर
B) पचमढ़ी
C) अमरकटंक
D) नोहटा
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के महलों एवं उनकी स्थिति से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें।
महल स्थान
A) मोती महल - ग्वालियर
B) बादल महल - रायसेन
C) दाई का महल - दतिया
D) मोती महल - मण्डला
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में राज्यपाल को कौन-सा अधिकार प्राप्त है?
A) मंत्रिमंडल की नियुक्ति
B) मुख्यमंत्री की नियुक्ति
C) मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलाने का
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
भील जनजाति द्वाराक कृषि के लिए पहाड़ी भागों के वनों को जलाकर भूमि प्राप्त की जाती थी, इसे निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता है?
A) दजिया
B) हरिया
C) सिचाता
D) चिमाता