Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

Answer : C

Description :


हँसते हैं, रोते हैं, ‘हरिशंकर परसाई’ की रचना है। मुख्य रचना एवं कवि इस प्रकार हैः

 

(1) गजानन माधव मुक्तिबोध – चाँद का मुँह टेढ़ा, एक साहित्यिक डायरी, चम्बल की छाती

(2) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ – प्राणार्पण, कुमकुम, अपलक, उर्मिला, रश्मि रेखा।

(3) शरद जोशी – रहा किनारे बैठ, किसी बहाने, परिक्रमा तिलिस्म

(4) हरिशंकर परसाई – हँसते हैं, रोते हैं, तट की खोज, भूत के पाँव पीछे आदि।


Related Questions - 1


भीमबेटका की गुफाएँ किस जिले में स्थित हैं?


A) राजगढ़
B) रायसेन
C) सीहोर
D) मन्दसौर

View Answer

Related Questions - 2


कार्बन उत्सर्जन के मामले में मध्यप्रदेश का कौन सा शहर प्रथम स्थान पर है?


A) विदिशा
B) गुना
C) उज्जैन
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 3


पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को किस वर्ष टाइगर प्रोजेक्ट योजना में शामिल किया गया?


A) 1985
B) 1990
C) 1994
D) 1998

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का कौन-सा भाग चावल क्षेत्र कहलाता है?


A) पूर्वी क्षेत्र
B) पूर्वी तथा दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
C) दक्षिण तथा उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र
D) उत्तर-पूर्वी तथा पूर्वी-पश्चिमी क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय उद्यान तथा अभयारण्य की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) चौथा
D) पाँचवाँ

View Answer