Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

Answer : C

Description :


हँसते हैं, रोते हैं, ‘हरिशंकर परसाई’ की रचना है। मुख्य रचना एवं कवि इस प्रकार हैः

 

(1) गजानन माधव मुक्तिबोध – चाँद का मुँह टेढ़ा, एक साहित्यिक डायरी, चम्बल की छाती

(2) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ – प्राणार्पण, कुमकुम, अपलक, उर्मिला, रश्मि रेखा।

(3) शरद जोशी – रहा किनारे बैठ, किसी बहाने, परिक्रमा तिलिस्म

(4) हरिशंकर परसाई – हँसते हैं, रोते हैं, तट की खोज, भूत के पाँव पीछे आदि।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार कौन थे?


A) सेठ गोविन्द दास
B) शरद जोशी
C) विष्णु प्रभाकर
D) अशोक बाजपेयी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में नहरों द्वारा सिंचाई का प्रतिशत कितना है?


A) 15.2%
B) 16.6%
C) 19.23%
D) 21.51%

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का पहला समाचार-पत्र 150 वर्ष पहले प्रकाशित हुआ था, यह था-


A) नवभारत
B) ग्वालियर अखबार
C) मालवा अखबार
D) नई दुनिया

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?


A) मध्यप्रदेश एक स्थल रुद्ध राज्य है
B) कर्क रेखा राज्य के मध्य से होकर गुजरती है
C) मध्यप्रदेश की सीमा पाँच राज्यों से मिली हुई है
D) राज्य का क्षेत्रफल देश का 10.74% है

View Answer

Related Questions - 5


राज्य शासन का औपचारिक अध्यक्ष होता है-


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) मुख्य सचिव
D) कैबिनेट सचिव

View Answer