Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

Answer : C

Description :


हँसते हैं, रोते हैं, ‘हरिशंकर परसाई’ की रचना है। मुख्य रचना एवं कवि इस प्रकार हैः

 

(1) गजानन माधव मुक्तिबोध – चाँद का मुँह टेढ़ा, एक साहित्यिक डायरी, चम्बल की छाती

(2) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ – प्राणार्पण, कुमकुम, अपलक, उर्मिला, रश्मि रेखा।

(3) शरद जोशी – रहा किनारे बैठ, किसी बहाने, परिक्रमा तिलिस्म

(4) हरिशंकर परसाई – हँसते हैं, रोते हैं, तट की खोज, भूत के पाँव पीछे आदि।


Related Questions - 1


निम्न में से किसमें ‘जबेरा का गुम्बद' है?


A) कगार भूमि
B) बुन्देलखण्ड का पठार
C) मालवा का पठार
D) रीवा-पन्ना का पठार

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का बैंक नोट प्रेस मुद्रणालय कहाँ है?


A) नेपानगर
B) देवास
C) होशंगाबाद
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में दिल्ली दरवाजा कहाँ स्थित है?


A) धार
B) ग्वालियर
C) माण्डू
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 4


ऐतिहासिक स्थल चित्रकूट कहाँ है?


A) सतना
B) छतरपुर
C) टीकमगढ़
D) शाजापुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का सबसे सिंचित जिला कौन है?


A) ग्वालियर
B) छिन्दवाड़ा
C) जबलपुर
D) होशंगाबाद

View Answer