Question :
A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी
Answer : C
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः
रचना - रचनाकार
A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी
Answer : C
Description :
हँसते हैं, रोते हैं, ‘हरिशंकर परसाई’ की रचना है। मुख्य रचना एवं कवि इस प्रकार हैः
(1) गजानन माधव मुक्तिबोध – चाँद का मुँह टेढ़ा, एक साहित्यिक डायरी, चम्बल की छाती
(2) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ – प्राणार्पण, कुमकुम, अपलक, उर्मिला, रश्मि रेखा।
(3) शरद जोशी – रहा किनारे बैठ, किसी बहाने, परिक्रमा तिलिस्म
(4) हरिशंकर परसाई – हँसते हैं, रोते हैं, तट की खोज, भूत के पाँव पीछे आदि।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में खुली जेल मुंगावली में हैं, यह किस जिले में स्थित है?
A) अशोक नगर
B) गुना
C) छिन्दवाड़ा
D) छतरपुर
Related Questions - 2
रोजगार निर्माण बोर्ड का अध्यक्ष कौन होता है?
A) राज्यपाल
B) मुख्यमंत्री
C) योजनामंत्री
D) उद्योगमंत्री
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के पुरस्कारों के संबंध में गलत को चुनिए-
A) नरेन्द्र तिवारी पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है
B) डॉ. राधाकृष्णन सम्मान शिक्षा के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिया जाता है
C) अम्बेडकर स्मृति पुरस्कार राज्य विधान सभा द्वारा दिया जाता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Related Questions - 4
मध्य प्रदेश में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है?
A) बालाघाट
B) महू
C) सागर
D) बुरहानपुर