मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः
रचना - रचनाकार
A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी
Answer : C
Description :
हँसते हैं, रोते हैं, ‘हरिशंकर परसाई’ की रचना है। मुख्य रचना एवं कवि इस प्रकार हैः
(1) गजानन माधव मुक्तिबोध – चाँद का मुँह टेढ़ा, एक साहित्यिक डायरी, चम्बल की छाती
(2) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ – प्राणार्पण, कुमकुम, अपलक, उर्मिला, रश्मि रेखा।
(3) शरद जोशी – रहा किनारे बैठ, किसी बहाने, परिक्रमा तिलिस्म
(4) हरिशंकर परसाई – हँसते हैं, रोते हैं, तट की खोज, भूत के पाँव पीछे आदि।
Related Questions - 1
28 फरवरी, 2012 को प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2012-13 के बजट में सामाजिक एवं सांस्कृति क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2012 से एक नया पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई थी। इस प्ररस्कार का नाम है-
A) अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय सम्मान
B) अन्ना हजारे राष्ट्रीय सम्मान
C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय सम्मान
D) नानाजी देशमुख राष्ट्रीय सम्मान
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री पद को सुशोभित करने वाले व्यक्ति कौन हैं?
A) दिग्विजय सिंह
B) अर्जुन सिंह
C) शिवराज सिंह चौहान
D) गोविन्द नारायण सिंह
Related Questions - 3
किन जिलों का समूह बुन्देलखण्ड क्षेत्र में आता है?
A) मंदसौर, राजगढ़, शिवपुरी
B) टीकमगढ़. दमोह, छतरपुर
C) दुर्ग, रायपुर, राजनांदगाँव
D) रीवा, शहडोल, सतना
Related Questions - 4
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 कहाँ-से-कहाँ तक जाता है?
A) वाराणसी - जबलपुर
B) रीवा - नागपुर
C) धार - इलाहाबाद
D) आगरा - मुम्बई
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में ‘हरिजन आदिवासी प्रकोष्ठ’ की स्थापना निम्नलिखित किस स्थान पर की गयी है?
A) उज्जैन
B) दतिया
C) जबलपुर
D) भोपाल