Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

Answer : C

Description :


हँसते हैं, रोते हैं, ‘हरिशंकर परसाई’ की रचना है। मुख्य रचना एवं कवि इस प्रकार हैः

 

(1) गजानन माधव मुक्तिबोध – चाँद का मुँह टेढ़ा, एक साहित्यिक डायरी, चम्बल की छाती

(2) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ – प्राणार्पण, कुमकुम, अपलक, उर्मिला, रश्मि रेखा।

(3) शरद जोशी – रहा किनारे बैठ, किसी बहाने, परिक्रमा तिलिस्म

(4) हरिशंकर परसाई – हँसते हैं, रोते हैं, तट की खोज, भूत के पाँव पीछे आदि।


Related Questions - 1


ताम्रपाषाणयुगीन स्थल कयथा निम्नलिखित किस नदी के किनारे स्थित है?


A) चम्बल
B) काली सिंध
C) नर्मदा
D) क्षिप्रा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया-


A) शाकिर अली खाँ
B) मोहम्मद उमर खान
C) शहादत खाँ
D) पं. उद्धव दास मेहता

View Answer

Related Questions - 3


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में तकनीकी परिसर की स्थापना किस जिले में की गई है?


A) भोपाल
B) कटनी
C) दतिया
D) उमरिया

View Answer

Related Questions - 5


विदेशी पर्यटकों के लिए मध्यप्रदेश का कौन सा पर्यटन स्थल सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र है?


A) सांची
B) दतिया
C) ओरछा
D) खजुराहों

View Answer