मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः
रचना - रचनाकार
A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी
Answer : C
Description :
हँसते हैं, रोते हैं, ‘हरिशंकर परसाई’ की रचना है। मुख्य रचना एवं कवि इस प्रकार हैः
(1) गजानन माधव मुक्तिबोध – चाँद का मुँह टेढ़ा, एक साहित्यिक डायरी, चम्बल की छाती
(2) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ – प्राणार्पण, कुमकुम, अपलक, उर्मिला, रश्मि रेखा।
(3) शरद जोशी – रहा किनारे बैठ, किसी बहाने, परिक्रमा तिलिस्म
(4) हरिशंकर परसाई – हँसते हैं, रोते हैं, तट की खोज, भूत के पाँव पीछे आदि।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असत्य है?
A) मध्यप्रदेश साहित्य परिषद - 1954
B) मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी - 1969
C) मध्यप्रदेश संस्कृत अकादमी - 1987
D) मध्यप्रदेश सिंधी अकादमी - 1983
Related Questions - 3
खैर वृक्ष की लकड़ी से कत्था बनाने का एक कारखाना शिवपुरी में तथा दूसरा बानमौर में स्थित है। बानमौर किस जिले में स्थित है?
A) मुरैना
B) बालाघाट
C) शहडोल
D) बैतूल
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा ‘मध्य पर्व’ नामक आयोजन कब शुर किया गया था?
A) 1 नवम्बर, 1999
B) 1 नवम्बर, 2000
C) 1 नवम्बर, 2001
D) 1 दिसम्बर, 2002
Related Questions - 5
ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-
(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।
(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।
(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।
कूट :
A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2