Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

Answer : C

Description :


हँसते हैं, रोते हैं, ‘हरिशंकर परसाई’ की रचना है। मुख्य रचना एवं कवि इस प्रकार हैः

 

(1) गजानन माधव मुक्तिबोध – चाँद का मुँह टेढ़ा, एक साहित्यिक डायरी, चम्बल की छाती

(2) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ – प्राणार्पण, कुमकुम, अपलक, उर्मिला, रश्मि रेखा।

(3) शरद जोशी – रहा किनारे बैठ, किसी बहाने, परिक्रमा तिलिस्म

(4) हरिशंकर परसाई – हँसते हैं, रोते हैं, तट की खोज, भूत के पाँव पीछे आदि।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सूर्यमंदिर कहाँ स्थित है-


A) मधकेड़ा
B) चौरागढ़
C) धुबेला
D) नरवर

View Answer

Related Questions - 2


चचाई जल प्रपात किस जिले में है?


A) रीवा
B) गुना
C) झाबुआ
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 3


वह नदी जिस पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान तथा मध्यप्रदेश के लिए उपयोग में लाया जाता है, कौन है?


A) बरगी
B) नर्मदा
C) सुक्ता
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 4


“सहस्रधारा जल प्रपात” किस नदी पर स्थित है?


A) नर्मदा नदी
B) ताप्ती नदी
C) चंबल नदी
D) सोन नदी

View Answer

Related Questions - 5


तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण योजना मध्यप्रदेश में कितने जिलों के लिये चलायी जा रही है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer