Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

Answer : C

Description :


हँसते हैं, रोते हैं, ‘हरिशंकर परसाई’ की रचना है। मुख्य रचना एवं कवि इस प्रकार हैः

 

(1) गजानन माधव मुक्तिबोध – चाँद का मुँह टेढ़ा, एक साहित्यिक डायरी, चम्बल की छाती

(2) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ – प्राणार्पण, कुमकुम, अपलक, उर्मिला, रश्मि रेखा।

(3) शरद जोशी – रहा किनारे बैठ, किसी बहाने, परिक्रमा तिलिस्म

(4) हरिशंकर परसाई – हँसते हैं, रोते हैं, तट की खोज, भूत के पाँव पीछे आदि।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 'जलाभिषेक' योजना का प्रांरभ किस जिले से किया?


A) नीमच
B) उज्जैन
C) विदिशा
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में किस नहर से सिंचाई होती है?


A) बेनगंगा
B) चम्बल नहर
C) बारना नहर
D) हलाली नहर

View Answer

Related Questions - 3


लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजीकल एजुकेशन को विश्वविद्यालय के स्तर का कब घोषित किया गया?


A) सितम्बर 1995
B) अक्टूबर 1996
C) नवम्बर 1997
D) दिसम्बर 1998

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ऑप्टिकल फाइबर योजना स्थापित की गई है?


A) मण्डीदीप में
B) परदेशीपुरा में
C) बानमौर में
D) डबरा में

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कुल तहसीलों की संख्या है-


A) 354
B) 459
C) 272
D) 264

View Answer