Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

Answer : C

Description :


हँसते हैं, रोते हैं, ‘हरिशंकर परसाई’ की रचना है। मुख्य रचना एवं कवि इस प्रकार हैः

 

(1) गजानन माधव मुक्तिबोध – चाँद का मुँह टेढ़ा, एक साहित्यिक डायरी, चम्बल की छाती

(2) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ – प्राणार्पण, कुमकुम, अपलक, उर्मिला, रश्मि रेखा।

(3) शरद जोशी – रहा किनारे बैठ, किसी बहाने, परिक्रमा तिलिस्म

(4) हरिशंकर परसाई – हँसते हैं, रोते हैं, तट की खोज, भूत के पाँव पीछे आदि।


Related Questions - 1


28 फरवरी, 2012 को प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2012-13 के बजट में सामाजिक एवं सांस्कृति क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2012 से एक नया पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई थी। इस प्ररस्कार का नाम है-


A) अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय सम्मान
B) अन्ना हजारे राष्ट्रीय सम्मान
C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय सम्मान
D) नानाजी देशमुख राष्ट्रीय सम्मान

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री पद को सुशोभित करने वाले व्यक्ति कौन हैं?


A) दिग्विजय सिंह
B) अर्जुन सिंह
C) शिवराज सिंह चौहान
D) गोविन्द नारायण सिंह

View Answer

Related Questions - 3


किन जिलों का समूह बुन्देलखण्ड क्षेत्र में आता है?


A) मंदसौर, राजगढ़, शिवपुरी
B) टीकमगढ़. दमोह, छतरपुर
C) दुर्ग, रायपुर, राजनांदगाँव
D) रीवा, शहडोल, सतना

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 कहाँ-से-कहाँ तक जाता है?


A) वाराणसी - जबलपुर
B) रीवा - नागपुर
C) धार - इलाहाबाद
D) आगरा - मुम्बई

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ‘हरिजन आदिवासी प्रकोष्ठ’ की स्थापना निम्नलिखित किस स्थान पर की गयी है?


A) उज्जैन
B) दतिया
C) जबलपुर
D) भोपाल

View Answer