Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

Answer : C

Description :


हँसते हैं, रोते हैं, ‘हरिशंकर परसाई’ की रचना है। मुख्य रचना एवं कवि इस प्रकार हैः

 

(1) गजानन माधव मुक्तिबोध – चाँद का मुँह टेढ़ा, एक साहित्यिक डायरी, चम्बल की छाती

(2) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ – प्राणार्पण, कुमकुम, अपलक, उर्मिला, रश्मि रेखा।

(3) शरद जोशी – रहा किनारे बैठ, किसी बहाने, परिक्रमा तिलिस्म

(4) हरिशंकर परसाई – हँसते हैं, रोते हैं, तट की खोज, भूत के पाँव पीछे आदि।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की जनांकीय विशेषताओं में सही को चुनिए-

 

(1) प्रदेश की क्रियाशील जनसंख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

(2) कार्यशील महिलाओं का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है

(3) मुख्य कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 31.66 है, जबकि सीमांत का 11.09% है

(4) कार्यशील जनसंख्या का 18.29 प्रतिशत कृषक है

(5) कार्यशील जनसंख्या का 12.26 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है।


A) 1, 2, 3, 5
B) 1, 2, 3, 4, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) 1, 3, 4

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी) देशांश के निकटतम है?


A) रीवा
B) सागर
C) उज्जैन
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में असत्य कथन का चयन करें


A) प्रदेश में मैंगनीज का भण्डार लगभग 196.2 लाख टन है। यह छिन्दवाड़ा तथा बलाघाट में सर्वाधिक रूप से मिलता है
B) मध्यप्रदेश में सुरमा का उत्पादन इन्दौर जिले में होता है
C) मध्यप्रदेश में फेल्सपार जबलपुर तथा शहडोल में पाया जाता है
D) मध्यप्रदेश में मिलने वाला संगमरमर पत्थर आर्कियन युग की चट्टानों से संबंधित है

View Answer

Related Questions - 4


उर्मिल परियोजना का सम्बन्ध किस जिले से है?


A) छतरपुर
B) खण्डवा
C) छिंदवाड़ा
D) टीकमगढ़

View Answer

Related Questions - 5


भोपाल राज्य हिन्दू सभा की स्थापना किसने की?


A) सेठ दीपचंद
B) मास्टर लालसिंह
C) संग्राम सिंह
D) राजगोपाल किंकर

View Answer