Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

Answer : C

Description :


हँसते हैं, रोते हैं, ‘हरिशंकर परसाई’ की रचना है। मुख्य रचना एवं कवि इस प्रकार हैः

 

(1) गजानन माधव मुक्तिबोध – चाँद का मुँह टेढ़ा, एक साहित्यिक डायरी, चम्बल की छाती

(2) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ – प्राणार्पण, कुमकुम, अपलक, उर्मिला, रश्मि रेखा।

(3) शरद जोशी – रहा किनारे बैठ, किसी बहाने, परिक्रमा तिलिस्म

(4) हरिशंकर परसाई – हँसते हैं, रोते हैं, तट की खोज, भूत के पाँव पीछे आदि।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में बाघ की गुफाएँ किस जिले में है?


A) रतलाम
B) रायगढ़
C) धार
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय खनिज नीति के अनुसरण में मध्यप्रदेश खनिज नीति कब घोषित हुई है?


A) 1990
B) 1995
C) 2001
D) 2002

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) रीवा विन्ध्य प्रदेश की राजधानी थी।
B) ग्वालियर मध्यप्रदेश की राजधानी थी।
C) जबलपुर महाकौशल की राजधानी थी।
D) भोपाल, भोपाल राज्य की राजधानी थी।

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सिंचाई उद्वहन निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1976
B) 1978
C) 1980
D) 1982

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में देश के कुल मैंगनीज का कितना प्रतिशत भण्डार है?


A) 35 प्रतिशत
B) 45 प्रतिशत
C) 50 प्रतिशत
D) 55 प्रतिशत

View Answer