Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

Answer : C

Description :


हँसते हैं, रोते हैं, ‘हरिशंकर परसाई’ की रचना है। मुख्य रचना एवं कवि इस प्रकार हैः

 

(1) गजानन माधव मुक्तिबोध – चाँद का मुँह टेढ़ा, एक साहित्यिक डायरी, चम्बल की छाती

(2) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ – प्राणार्पण, कुमकुम, अपलक, उर्मिला, रश्मि रेखा।

(3) शरद जोशी – रहा किनारे बैठ, किसी बहाने, परिक्रमा तिलिस्म

(4) हरिशंकर परसाई – हँसते हैं, रोते हैं, तट की खोज, भूत के पाँव पीछे आदि।


Related Questions - 1


पुलिस प्रशासन किस मन्त्रालय के अधीन होता है?


A) गृह
B) संचार
C) विदेश
D) वित्त

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा असंगत है?


A) सायकल उद्योग - गुना
B) घड़ी कारखाना - ग्वालियर
C) छाता उद्योग - महू
D) डीजल इंजन कारखाना - इन्दौर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का नया विधान सभा भवन किस नाम से जाना जाता है?


A) राजीव गांधी विधान सभा भवन
B) मध्यप्रदेश विधान सभा भवन
C) अशोक भवन
D) इंदिरा गांधी विधान सभा भवन

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में पीली क्रांति का संबंध किससे है?


A) मूँगफली, चना एवं सरसों
B) सोयाबीन, अलसी एवं सरसों
C) सूरजमुखी, सोयाबीन एवं अरहर
D) होहोबा, कपास एवं तुअर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश राज्य से निम्न देशों को लौह-अयस्क का निर्यात किया जाता है:


A) जर्मनी एवं जापान
B) यू.एस.ए. एवं जर्मनी
C) ब्रिटेन एवं रूस
D) जापान एवं फ्रांस

View Answer