Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

Answer : C

Description :


हँसते हैं, रोते हैं, ‘हरिशंकर परसाई’ की रचना है। मुख्य रचना एवं कवि इस प्रकार हैः

 

(1) गजानन माधव मुक्तिबोध – चाँद का मुँह टेढ़ा, एक साहित्यिक डायरी, चम्बल की छाती

(2) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ – प्राणार्पण, कुमकुम, अपलक, उर्मिला, रश्मि रेखा।

(3) शरद जोशी – रहा किनारे बैठ, किसी बहाने, परिक्रमा तिलिस्म

(4) हरिशंकर परसाई – हँसते हैं, रोते हैं, तट की खोज, भूत के पाँव पीछे आदि।


Related Questions - 1


देश का प्रथम ऑप्टीकल फाइबर का कारखाना निम्नलिखित किस देश के साथ मण्डीदीप में स्थापित किया जा रहा है?


A) दक्षिण कोरिया
B) जापान
C) चीन
D) जर्मनी

View Answer

Related Questions - 2


हरसो (जिप्सम) किस जिले में पाया जाता है?


A) जबलपुर
B) रीवा
C) सागर
D) रायगढ़

View Answer

Related Questions - 3


सबसे कम नगरीकृत जिला समूह के सही क्रम को चुनिए :


A) डिण्डोरी, बालाघाट, मण्डला, झाबुआ, पन्ना
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, पन्ना, झाबुआ
C) डिण्डोरी, अलीराजपुर, सीधी, झाबुआ, सिवनी
D) झाबुआ, मण्डला, डिण्डोरी, पन्ना, बालाघाट

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित महल तथा उनकी स्थिति से सम्बन्धित गलत जोड़ा बताइए-


A) जय विलास महल - ग्वालियर
B) खरबूजा महल - धार
C) बादल महल - रायसेन
D) दाई का महल - मण्डला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में शीत ऋतु का समय कब है?


A) मार्च से जून
B) जुलाई से अक्टूबर
C) नवम्बर से फरवरी
D) अगस्त से सितम्बर

View Answer