मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः
रचना - रचनाकार
A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी
Answer : C
Description :
हँसते हैं, रोते हैं, ‘हरिशंकर परसाई’ की रचना है। मुख्य रचना एवं कवि इस प्रकार हैः
(1) गजानन माधव मुक्तिबोध – चाँद का मुँह टेढ़ा, एक साहित्यिक डायरी, चम्बल की छाती
(2) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ – प्राणार्पण, कुमकुम, अपलक, उर्मिला, रश्मि रेखा।
(3) शरद जोशी – रहा किनारे बैठ, किसी बहाने, परिक्रमा तिलिस्म
(4) हरिशंकर परसाई – हँसते हैं, रोते हैं, तट की खोज, भूत के पाँव पीछे आदि।
Related Questions - 1
‘लक्ष्मी वाहिनी’ किसका नाम है?
A) विकास की योजना
B) बैंक का नाम
C) रेलगाड़ी का नाम
D) नाट्य मंच का नाम
Related Questions - 2
पूर्व में मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी वाला सीधी जिला के स्थान पर अब यह खिताब निम्नलिखित किस जिले को मिल गया है?
A) सिंगरौली
B) उमरिया
C) खरगौन
D) शिवपुरी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?
A) मुरैना
B) झाबुआ
C) बालाघाट
D) होशंगाबाद
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम की स्थापना कब हुई?
A) 1978
B) 1982
C) 1984
D) 1989
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में उपमहापौर का पद कब समाप्त कर दिया गया?
A) वर्ष 1996
B) वर्ष 1999
C) वर्ष 2002
D) वर्ष 2005