Question :

राज्य शासन का औपचारिक अध्यक्ष होता है-


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) मुख्य सचिव
D) कैबिनेट सचिव

Answer : B

Description :


भारत में संसदीय प्रणाली के अंतर्गत राज्य प्रशासन में औपचारिक प्रधान राज्यपाल होता है, जबकि वास्तविक प्रधान मुख्यमंत्री होता है। राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा 5 वर्षो के लिए की जाती है।


Related Questions - 1


सबसे कम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?


A) भिण्ड
B) मुरैना
C) हरदा
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में खेलकूद के क्षेत्र में निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?


A) विश्वामित्र (प्रशिक्षक को)
B) एकलव्य (कनिष्ठ खिलाड़ियों को)
C) विक्रम (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के पुरातत्विक स्थलों एवं उनके उत्खनन् कर्त्ता से संबंधित असत्य कथन को चुनिए-


A) कायथा का उत्खनन श्री वाकणकर के निर्देशन में हुआ था
B) एरण स्थल का उत्खनन प्रो. एम. डी. खरे के निर्देशन में हुआ था।
C) आदमघढ़ का उत्खनन कार्य डॉ. एच.व्ही. जोशी ने कराया था।
D) प्रो. कृष्णदत्त वाजपेयी के निर्देशन में पिपरिया (सतना) में कराए गए उत्खनन में एक गुप्तकालीन मंदिर के अवशेष मिले हैं।

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस पर्यटक स्थल की खोज कौप्टन वार्डन ने की थी?


A) पचमढ़ी
B) साँची
C) ग्यारसपुर
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 5


"माता की रसोई" नाम से कार्यक्रम किस जिले की ग्राम सभा द्वारा प्रारंभ किया गया?


A) मण्डला
B) शहडोल
C) कटनी
D) बालाघाट

View Answer