Question :

राज्य शासन का औपचारिक अध्यक्ष होता है-


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) मुख्य सचिव
D) कैबिनेट सचिव

Answer : B

Description :


भारत में संसदीय प्रणाली के अंतर्गत राज्य प्रशासन में औपचारिक प्रधान राज्यपाल होता है, जबकि वास्तविक प्रधान मुख्यमंत्री होता है। राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा 5 वर्षो के लिए की जाती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन सर्वाधिक होता है?


A) भोपाल
B) सीहोर
C) रतलाम
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 2


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer

Related Questions - 3


सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी अपराध ____________ हैं?


A) संज्ञेय
B) जमानतीय
C) शमनीय
D) कारावास तथा जुर्माना दोनों से दंडनीय

View Answer

Related Questions - 4


बरमान का मेला आयोजित किया जाता है-


A) सोदालपुर में
B) पोरसा में
C) पिपलिया खुर्द में
D) गाडरवारा में

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा नदी अपने उद्गम स्रोत-


A) अमरंकटक से निकलती है
B) पचमढ़ी से निकलती है
C) भेड़ाघाट से निकलती है
D) चित्रकूट से निकलती है

View Answer