Question :

किस वर्ष मध्य प्रदेश सरकार ने ‘’राम रोटी योजना आरंभ की?


A) 2008
B) 2009
C) 2010
D) 2011

Answer : C

Description :


भाजपा सरकार ने 1 नवम्बर, 2010 को प्रदेश के चार नगरों-भोपाल, इन्दौर, जबलपुर और ग्वालियर से ‘राम रोटी’ योजना शुरु की। इस योजना का उद्धेश्य है- बेसहारा एवं आश्रयहीन निर्धन लोगों को सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध कराना। इस योजना के अंतर्गत मात्र पाँच रुपये में एक बार का भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय पार्क में सफेद शेर मिलते हैं?


A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है-


A) पचमढ़ी
B) धूपगढ़
C) बीजलगढ़
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 4


‘माखनलाल चतुर्वेदी’ का जन्म किस स्थान पर हुआ था?


A) बाबई ग्राम
B) टिगरिया ग्राम
C) श्योपुर ग्राम
D) जमानी ग्राम

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कहाँ पर पर्यावरण उद्यान 'एकान्त' का निर्माण किया जा रहा है?


A) पचमढ़ी
B) भोपाल
C) भेड़ाघाट
D) विदिशा

View Answer