Question :

किस वर्ष मध्य प्रदेश सरकार ने ‘’राम रोटी योजना आरंभ की?


A) 2008
B) 2009
C) 2010
D) 2011

Answer : C

Description :


भाजपा सरकार ने 1 नवम्बर, 2010 को प्रदेश के चार नगरों-भोपाल, इन्दौर, जबलपुर और ग्वालियर से ‘राम रोटी’ योजना शुरु की। इस योजना का उद्धेश्य है- बेसहारा एवं आश्रयहीन निर्धन लोगों को सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध कराना। इस योजना के अंतर्गत मात्र पाँच रुपये में एक बार का भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाता है।


Related Questions - 1


काठी मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नाट्य है?  


A) मालवा
B) दतिया
C) खरगौन
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के प्रमुख राजवंश एवं उनकी राजधानी से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?


A) ओलिकर वंश-दशपुर
B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
C) बुन्देलावंश-ओरछा
D) परमार वंश-इन्दौर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस प्रादेशिक स्थल पर हवाई अड्डा नहीं है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 4


नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए-


A) शामगढ़ - मंदसौर
B) आठनेर - बैतूल
C) रैपुरा - पन्ना
D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं

View Answer

Related Questions - 5


'बैढ़न' को मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी कहा जाता है। यह किस जिले में है?


A) सीधी
B) मुरैना
C) ग्वालियर
D) दतिया

View Answer