Question :

‘इलाहाबाद लॉ जर्नल’ का सम्पादन किसने किया था?


A) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
B) डॉ. कैलाश नाथ काटजू
C) श्री प्रकाश चन्द सेठी
D) श्री राजकुमार केशवानी

Answer : B

Description :


डॉ. कैलाश नाथ काटजू का जन्म 17 जून, 1887 को मध्यप्रदेश की जावरा रियासत में हुआ था। अनेक महत्वपूर्ण पदों का सफल निर्वहन करने के पश्चात् वे जनवरी 1957 से मार्च 1962 तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के युवा वर्ग में निम्नलिखित किस आधार को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पाँच नए पुरस्कार गौतम बुद्ध, गुरुनानक, शंकराचार्य, कबीर एवं रहीम के नाम पर स्थापित किया है?


A) शिक्षा
B) समाज सेवा
C) धर्मनिरपेक्षता
D) भारतीय संस्कृति का पोषण

View Answer

Related Questions - 2


एकलव्य शिक्षा विकास योजना प्रदेश में कब प्रारंभ की गई?


A) 1 सितम्बर, 2010
B) 1 नवम्बर, 2010
C) 15 नवम्बर, 2010
D) 1 दिसम्बर, 2010

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से मध्य प्रदेश का कौन-सा राजनेता संविधान सभा का सदस्य था?


A) रविशंकर शुक्ला
B) द्वारिका प्रसाद मिश्रा
C) अर्जुनसिंह
D) प्रकाश चन्द्र सेठी

View Answer

Related Questions - 4


शिक्षा गारण्टी योजना में कितने दिनों के अंदर स्कूल खोले जाने का प्रावधान है?


A) 60 दिन
B) 80 दिन
C) 90 दिन
D) 110 दिन

View Answer

Related Questions - 5


भोपाल बसा है-


A) सात पहाड़ियों पर
B) पाँच पहाड़ियों पर
C) एक पहाड़ियों पर
D) दो पहाड़ियों पर

View Answer