मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार कौन थे?
A) सेठ गोविन्द दास
B) शरद जोशी
C) विष्णु प्रभाकर
D) अशोक बाजपेयी
Answer : B
Description :
प्रसिद्ध व्यंग्यकार शरद जोशी का जन्म 21 मई, 1931 को मध्यप्रदेश के उज्जैन में हुआ था। शरद जोशी छात्र जीवन से ही पत्रकारिता से जुड़े रहे। अपने चार दशकों के लेखकीय जीवन में उन्होंने हिन्दी व्यंग्य को पैना और धारदार बनाया। यह उन्हीं के गम्भीर प्रयत्नों का परिणाम है कि हिन्दी व्यंग्य को स्वतंत्र विधा की हैसियत और दर्जा मिला। परिक्रमा, रहा किनारे बैठ, किसी बहाने, तिलिस्म आदि उनकी प्रसिद्ध व्यंग्य कृतियाँ हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में 'खेसारी दाल' (लैथाइरस-सैटाइवस) पर प्रतिबंध है, क्योंकि कि इसका कुप्रभाव होता है:
A) अस्थि विकास पर
B) मानसिक संतुलन पर
C) तंत्रिका तंत्र पर
D) हाथ-पाँव के जोड़ों पर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय से अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राएं स्नातक एवं स्नातकोत्तर अध्ययन प्राप्त करते हैं?
A) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
B) जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर
C) डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
D) भोपाल विश्वविद्यालय, भोपाल
Related Questions - 4
निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?
जल प्रताप | निकटस्थ स्थल |
(A) भाल कुण्ड | (1) पचमढ़ी |
(B) डचेस फॉल | (2) इन्दौर |
(C) झाड़ी दाह | (3) खीवनी |
(D) शंकर फॉल | (4) सागर |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2
Related Questions - 5
वैश्विक फिल्म महोत्सव अक्टूबर, 2009 में कहाँ आयोजित किया गया था?
A) धार
B) इन्दौर
C) छतरपुर
D) जबलपुर