Question :

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार कौन थे?


A) सेठ गोविन्द दास
B) शरद जोशी
C) विष्णु प्रभाकर
D) अशोक बाजपेयी

Answer : B

Description :


प्रसिद्ध व्यंग्यकार शरद जोशी का जन्म 21 मई, 1931 को मध्यप्रदेश के उज्जैन में हुआ था। शरद जोशी छात्र जीवन से ही पत्रकारिता से जुड़े रहे। अपने चार दशकों के लेखकीय जीवन में उन्होंने हिन्दी व्यंग्य को पैना और धारदार बनाया। यह उन्हीं के गम्भीर प्रयत्नों का परिणाम है कि हिन्दी व्यंग्य को स्वतंत्र विधा की हैसियत और दर्जा मिला। परिक्रमा, रहा किनारे बैठ, किसी बहाने, तिलिस्म आदि उनकी प्रसिद्ध व्यंग्य कृतियाँ हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की किन गुफाओं का संबंध जैन धर्म से हैं?


A) पाण्डव गुफाएँ
B) उदयगिरि गुफाएँ
C) भर्तृहरि गुफाएँ
D) बाघ की गुफाएँ

View Answer

Related Questions - 2


भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है?


A) अमेरिका
B) ब्रिटेन
C) रूस
D) जर्मनी

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) घोटुल (1) भील जनजाति
(ब) भगोरिया (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति
(स) बेवार (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती
(द) कर्मा (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में पत्रकारिता का उद्भव वर्ष 1840 से साप्ताहिक पत्र ‘ग्वालियर अखबार’ के प्रकाशन से माना जाता है। यह पत्र निम्नलिखित किस भाषा में प्रकाशित होता था?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ी बोली
C) उर्दू
D) बुंदेलखंडी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश प्रशासनिक सुधार आयोग कब गठित हुआ?


A) 1959
B) 1969
C) 1979
D) 1989

View Answer