Question :
A) सेठ गोविन्द दास
B) शरद जोशी
C) विष्णु प्रभाकर
D) अशोक बाजपेयी
Answer : B
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार कौन थे?
A) सेठ गोविन्द दास
B) शरद जोशी
C) विष्णु प्रभाकर
D) अशोक बाजपेयी
Answer : B
Description :
प्रसिद्ध व्यंग्यकार शरद जोशी का जन्म 21 मई, 1931 को मध्यप्रदेश के उज्जैन में हुआ था। शरद जोशी छात्र जीवन से ही पत्रकारिता से जुड़े रहे। अपने चार दशकों के लेखकीय जीवन में उन्होंने हिन्दी व्यंग्य को पैना और धारदार बनाया। यह उन्हीं के गम्भीर प्रयत्नों का परिणाम है कि हिन्दी व्यंग्य को स्वतंत्र विधा की हैसियत और दर्जा मिला। परिक्रमा, रहा किनारे बैठ, किसी बहाने, तिलिस्म आदि उनकी प्रसिद्ध व्यंग्य कृतियाँ हैं।
Related Questions - 1
धारा नगरी पर आक्रमण की जानकारी किस लेख से मिलती है?
A) मंगाई लेख
B) सिरपुर अभिलेख
C) मंदसौर
D) सांची अभिलेख
Related Questions - 2
सुमेलित कीजिए :
विद्युत परियोजना | सम्बन्धित जिला/स्थान |
A. सिलिमेनाइट | 1. गोविन्दपुर |
B. टिन | 2. जबलपुर |
C. एस्बेस्टॉस | 3. झाबुआ |
D. फ्लोराइट | 4. रीवा |
कूट : A, B, C, D
A) 4, 1, 3, 2
B) 3, 2, 4, 1
C) 1, 3, 2, 4
D) 2, 4, 1, 3
Related Questions - 3
Related Questions - 4
केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के निम्नलिखित स्थानों को एकीकृत अधोसंरचना विकास केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है?
A) नॉदर्नटोला
B) निमरानी
C) जग्गा खेड़ी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में काली मिट्टी के क्षेत्र का बाहुल्य कहाँ है?
A) मालवा का पठार
B) छत्तीसगढ़
C) नर्मदा घाटी
D) बुंदेलखण्ड