Question :

हरिशंकर परसाई को मुख्यतः किस क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए जाना जाता है?


A) कहानी लेखन
B) निबंध लेखन
C) व्यंग्य लेखन
D) नाटक लेखन

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के जमानी ग्राम में जन्मे हरिशंकर परसाई का मुख्य योगदान व्यंग्य के क्षेत्र मे रहा है। इन्होंने अपनी रचनाओं में सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं शोषण पर करारा व्यंग्य किया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वर्षा किस स्थान पर होती है?


A) पचमढ़ी
B) सिवनी
C) घोड़ा डोंगरी
D) नर्मदा घाटी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए

 

 समारोह  स्थान
 (अ) मध्य प्रदेश समारोह  (1) भोपाल
 (ब) ध्रुपद समारोह  (2) शाजापुर
 (स) बालकृष्ण शर्मा नवीन समारोह  (3) जबलपुर
 (स) बालकृष्ण शर्मा नवीन समारोह  (4)  दिल्ली

 

कूट :  अ  ब  स  द


A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 4 1 3 2
D) 1 4 3 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है?


A) पाँचवा
B) छठा
C) नौवा
D) दसवाँ

View Answer

Related Questions - 5


1857 के विद्रोह में किस शासक ने आगारा में अंग्रेजों की शरण ली?


A) होल्कर
B) सिंधिया
C) भोंसले
D) उपर्युक्त सभी

View Answer