Question :

मध्यप्रदेश का प्रथम सर्प उद्यान कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) भोपाल
B) टीकमगढ़
C) सतना
D) छतरपुर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में अपनी तरह के पहले सर्प उद्यान की स्थापना प्रदेश की राजधानी भोपाल में की जा रही है। इस सर्प उद्यान की योजना भोपाल नगर निगम ने तैयार की है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में रेलवे रिंग बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) सिधौली (ग्वालियर)
B) पथरिया (दमोह)
C) पाटन (दुर्ग)
D) महू (इन्दौर)

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?  


A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस साहित्यकार को लोकसभा में सर्वाधिक समय बैठने का अवसर मिला था?


A) द्वारिका प्रसाद मिश्र
B) बालकवि बैरागी
C) सेठ गोविन्ददास
D) माखनलाल चतुर्वेदी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के जिला प्रशासन के क्षेत्र में कौन नहीं आता है?


A) जन स्वास्थ्य
B) चुनाव
C) रेलवे
D) नागरिक आपूर्ति

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी जनजतियाँ मध्यप्रदेश में पायी जाती हैं?


A) मुण्डा, उराँव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, भील
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड, उराँव

View Answer