मध्यप्रदेश का प्रथम सर्प उद्यान कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
A) भोपाल
B) टीकमगढ़
C) सतना
D) छतरपुर
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश में अपनी तरह के पहले सर्प उद्यान की स्थापना प्रदेश की राजधानी भोपाल में की जा रही है। इस सर्प उद्यान की योजना भोपाल नगर निगम ने तैयार की है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के निम्न उद्योगों को उनके स्थापना वर्ष के साथ मिलाइये-
(1) नेशनल न्यूज प्रिंट एवं पेपर मिल (नेपानगर) (अ) 1961-62
(2) करेंसी प्रिंटिंग प्रेस (देवास) – (ब) 1967-68
(3) सिक्योरिटी पेपर (होशंगाबाद) – (स) 1975-76
(4) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भोपाल) – (द) 1948-49
कूट
A) द स ब अ
B) अ ब स द
C) स अ द ब
D) ब द अ स
Related Questions - 2
राज्य शासन द्वारा घोषित औद्योगिक विकास केंद्रों और उनसे संबंधित जिलों का कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?
औद्योगिक केंद्र : जिला
A) मेघनगर : झाबुआ
B) पीलीखेड़ी : राजगढ़
C) मालनपुर : टीकमगढ़
D) बोरेगांव : छिंदवाड़ा
Related Questions - 3
बड़वानी जिले में किसकी प्रतिमा है?
A) आदिनाथ (बावनगजा मूर्ति)
B) महावीर स्वामी
C) वासुपूज्य ऋषभनाथ
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की प्रमुख अकादमियों एवं उनकी स्थापना वर्ष के युग्मों मे कौन सा गलत हैं?
अकादमी - स्थापना वर्ष
A) उर्दू अकादमी - 1976
B) कालिदास अकादमी - 1974
C) संगीत अकादमी - 1978
D) सिंधी अकादमी - 1983
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में कृत्रिम रेशे से कपड़े निम्नलिखित किस स्थान पर बनाए जाते हैं?
A) नागदा
B) इन्दौर
C) उज्जैन
D) उपर्युक्त सभी