Question :
A) ग्वालियर
B) छिन्दवाड़ा
C) जबलपुर
D) होशंगाबाद
Answer : A
मध्यप्रदेश का सबसे सिंचित जिला कौन है?
A) ग्वालियर
B) छिन्दवाड़ा
C) जबलपुर
D) होशंगाबाद
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश के कुल बोए गए क्षेत्र में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र वाला जिला ग्वालियर (65%) है। इसके बाद क्रमशः टीकमगढ़ (53.3%), श्योपुर (51.9%) तथा होशंगाबाद (48.6%) का स्थान आता है।
Related Questions - 1
सुमेलित कीजिए-
विद्युत परियोजना | सम्बन्धित जिला/स्थान |
A. अमरकंटक | 1. जबलपुर |
B. चाँदनी | 2. नेपानगर |
C. संजय गाँधी | 3. वीरसिंहपुर |
D. बरगी | 4. सोहागपुर |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में बॉक्साइट का अनुमानित भण्डार लगभग है
A) 15 से 20 करोड़ टन
B) 20 से 30 करोड़ टन
C) 25 से 35 करोड़ टन
D) 30 से 40 करोड़ टन
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी उत्तर से दक्षिण की ओर नहीं बहती है?
A) वर्धा
B) बेनगंगा
C) बारना
D) माही
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश में क्या महत्वपूर्ण बदलाव आये? सही कथनों को चुनिए-
A) विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल में) था
B) विभाजन के पूर्व प्रदेश 12 संभागों में विभाजित था
C) अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 1127 किमी. थी
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Related Questions - 5
योजना आयोग की ओर से जारी नेशनल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश सर्वाधिक संख्या वाले गरीबों के मामले में कौन-से स्थान पर है ?
A) तीसरे
B) चौथे
C) पाँचवें
D) छठे