योजना आयोग की ओर से जारी नेशनल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश सर्वाधिक संख्या वाले गरीबों के मामले में कौन-से स्थान पर है ?
A) तीसरे
B) चौथे
C) पाँचवें
D) छठे
Answer : B
Description :
योजना आयोग द्वारा 19 मार्च, 2012 को जारी नेशनल सर्वे की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में सर्वाधिक गरीबों की संख्या वाले राज्यों की सूची में मध्यप्रदेश चौथे स्थान पर है। प्रथम स्थान पर उत्तर प्रदेश है उसके बाद क्रमशः बिहार, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं पश्चिम बंगाल के नाम हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
A) मध्यप्रदेश एक स्थल रुद्ध राज्य है
B) कर्क रेखा राज्य के मध्य से होकर गुजरती है
C) मध्यप्रदेश की सीमा पाँच राज्यों से मिली हुई है
D) राज्य का क्षेत्रफल देश का 10.74% है
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के निम्न में किस पुरातात्विक महत्व के स्मारक को राज्य संरक्षित घोषित किया गया है?
A) गिन्नौरगढ़
B) खूनी भण्डारा
C) धार का किला
D) चन्देरी का किला
Related Questions - 3
विश्वविख्यात् खजुराहो मन्दिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने कब कराया था?
A) 950 से 1000 ई. के मध्य
B) 1001 से 1026 ई. के मध्य
C) 1030 से 1050 ई. के मध्य
D) 1086 से 1116 ई. के मध्य
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में निम्न में से किस मद पर सर्वाधिक राशि-व्यय किये जाने का प्रावधान था?
A) ग्रामीण विकास
B) सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण
C) ऊर्जा
D) सामान्य सेवाएँ
Related Questions - 5
निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों मे से किसकी मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लम्बाई है?
A) एन.एच.-3 आगरा-ग्वालियर- देवास-बॉम्बे (मुम्बई)
B) एन.एच.-7, वाराणसी-रीवा-जबलपुर-सेलम
C) एन.एच.-12, जबलपुर-भोपाल-जयपुर
D) एन.एच.-26, झाँसी-सागर-लखना दौन