Question :

योजना आयोग की ओर से जारी नेशनल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश सर्वाधिक संख्या वाले गरीबों के मामले में कौन-से स्थान पर है ?


A) तीसरे
B) चौथे
C) पाँचवें
D) छठे

Answer : B

Description :


योजना आयोग द्वारा 19 मार्च, 2012 को जारी नेशनल सर्वे की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में सर्वाधिक गरीबों की संख्या वाले राज्यों की सूची में मध्यप्रदेश चौथे स्थान पर है। प्रथम स्थान पर उत्तर प्रदेश है उसके बाद क्रमशः बिहार, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं पश्चिम बंगाल के नाम हैं।


Related Questions - 1


जिला प्रशासन में कलेक्टर किसका प्रतिनिधित्व करता है?


A) राज्य सरकार का
B) गृह विभाग का
C) राजस्व विभाग का
D) राज्यपाल का

View Answer

Related Questions - 2


भोपाल से निम्नलिखित में से कौन-सा सामान अधिक निर्यात होने की सम्भावना है?


A) चमड़े का सामान
B) सूती कपड़ा एवं सूत
C) स्प्रिट एवं अल्कोहल
D) विद्युत् उपकरण

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित जिलों में न्यूनतम अनुसूचित जनजाति प्रतिशतता वाला जिला कौन-सा है?


A) झाबुआ
B) मुरैना
C) धार
D) बड़वानी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?


A) NH-27
B) NH-76
C) NH-59A
D) NH-86A

View Answer

Related Questions - 5


‘गाँधी राग’ किस संगीतकार का प्रसिद्ध राग है?


A) उस्ताद हाफिज अली खाँ
B) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
C) शंकर राव
D) कुमार गंधर्व

View Answer