Question :

अंग्रेजों ने मराठों के साथ युद्ध में सिधिंया को किस युद्ध में हराया?


A) प्रथम
B) दूसरे
C) तीसरे
D) चौथे

Answer : C

Description :


अंग्रेजों ने मराठों को चार युद्धों में क्रमशः इस प्रकार हराया-पहले में पेशवा को, दूसरे में होल्कर को, तीसरे में सिंधिया को तथा चौथे में भोंसले को।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-


A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।

View Answer

Related Questions - 2


विवेकानंद समूह दुर्घटना बीमा योजना किस आयु समूह के लोगों के लिए बनाई गयी है?


A) 12 से 18 वर्ष
B) 15 से 35 वर्ष
C) 16 से 40 वर्ष
D) 18 से 65 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार की ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ की पहली हितग्राही बनने का गौरव किसे मिला?


A) लक्षिता जैन
B) गार्गी जैन
C) सुहासिनी जैन
D) सरोज सोनकर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का कौन सा नगर कर्क रेखा के उत्तर में है?


A) बैतूल
B) रीवा
C) बालाघाट
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश की जनसंख्या भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?


A) 5 प्रतिशत
B) 6 प्रतिशत
C) 7 प्रतिशत
D) 8 प्रतिशत

View Answer