Question :

मध्यप्रदेश सरकार की कौन-सी योजना वेश्यावृत्ति से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गयी है?


A) सुलभ योजनामा
B) स्वावलम्बन योजना
C) समर्थ योजना
D) जाबालि योजना

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में वेश्यावृत्ति एवं निम्न स्तरीय व्यावसायों में लिप्त महिलाओं को सम्मानजनक व्यावसाय आरंभ कराने हेतु राज्य सरकार ने 'जाबालि' योजना प्रारंभ की है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्न स्थनों को उनके जिलों से सुमेलित कीजिए-

 

(अ) निन्नौर गाँव –    (1) छररपुर

(ब) पीतनगर –       (2) धार

(स) खलघाट –       (3) खरगौन

(द) जटकरा –       (4) सीहोर

 

कूटः अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 4 3 2
C) 2 1 4 3
D) 3 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी निम्नलिखित में किसे कहा जाता है?


A) बालाघाट
B) सिंगरौली
C) अशोकनगर
D) टीकमगढ़

View Answer

Related Questions - 3


उपलब्ध जानकारी के अनुसार, राज्य में सर्वप्रथम 1905 में विद्युत उत्पादन कहाँ शुरू हुआ था?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) छतरपुर
D) अनूपपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के पंचायत संबंधी कार्यों में निम्नलिखित कौन-सा शामिल नहीं है?


A) ग्रामों के असामाजिक तत्वों पर रोक लगाना, उनका निवारण करना
B) 14 वर्ष से कम के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना
C) छूत के रोगों की रोकथाम करना
D) ग्राम की सड़कें, पुलिया, बाँध एवं सार्वजनिक भवन बनाना

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश के पाथरखेड़ा स्थान से कौन-सा खनिज प्राप्त होता है?


A) सेलखड़ी
B) कोयला
C) बेराइट
D) ग्रेफाइट

View Answer