Question :

मध्यप्रदेश सरकार की कौन-सी योजना वेश्यावृत्ति से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गयी है?


A) सुलभ योजनामा
B) स्वावलम्बन योजना
C) समर्थ योजना
D) जाबालि योजना

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में वेश्यावृत्ति एवं निम्न स्तरीय व्यावसायों में लिप्त महिलाओं को सम्मानजनक व्यावसाय आरंभ कराने हेतु राज्य सरकार ने 'जाबालि' योजना प्रारंभ की है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्न राष्ट्रीय सम्मान एवं उनके क्षेत्र को सुमेलित कीजिए-

 

(अ) कबीर सम्मान                (1) शास्त्रीय संगीत

(ब) मैथिलीशरण                  (2) भारतीय कविता

(स) लता मंगेशकर               (3) हिंदी कविता एवं साहित्य

(द) कुमार गंधर्व                  (4) सुगम संगीत

 

अ ब स द


A) 2 3 4 1
B) 3 2 1 4
C) 4 3 2 1
D) 1 2 4 3

View Answer

Related Questions - 2


ताप्ती नदी का उद्गम कौन-से जिले में है?


A) प. निमाड
B) विदिशा
C) बैतूल
D) हरदा

View Answer

Related Questions - 3


गोंडों की उत्पत्ति किस शब्द से मानी जाती है?


A) सोंड
B) कोंड
C) खोंद
D) डोंड

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?


A) गोंड
B) भील
C) बैगा
D) कोल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किन नगरों के महापौर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया?

 

(1) इंदौर

(2) भोपाल

(3) जबलपुर

(4) ग्वालियर

(5) उज्जैन

 

सही कूट को चुनें-


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4, 5
D) 1, 2, 4

View Answer