Question :
A) सुलभ योजनामा
B) स्वावलम्बन योजना
C) समर्थ योजना
D) जाबालि योजना
Answer : D
मध्यप्रदेश सरकार की कौन-सी योजना वेश्यावृत्ति से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गयी है?
A) सुलभ योजनामा
B) स्वावलम्बन योजना
C) समर्थ योजना
D) जाबालि योजना
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश में वेश्यावृत्ति एवं निम्न स्तरीय व्यावसायों में लिप्त महिलाओं को सम्मानजनक व्यावसाय आरंभ कराने हेतु राज्य सरकार ने 'जाबालि' योजना प्रारंभ की है।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा-नगर प्रदेश का 49वाँ जिला बनाया गया?
A) सिंगरौली
B) सुहागपुर
C) अलीराजपुर
D) गरोठ
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के किस ग्राम के सभी निवासी संस्कृत जानते हैं?
A) मोहद
B) सुखैला
C) मालनपुर
D) रामपुर
Related Questions - 3
इनमें सेक कौन-सा कथन सही नहीं है?
A) रीवा, विंध्यप्रदेश की राजधानी थी
B) ग्वालियर, मध्यप्रदेश की राजधानी थी
C) जबलपुर, महाकौशल की राजधानी थी
D) भोपाल, भोपाल राज्य की राजधानी थी।
Related Questions - 4
देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-
(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी
सत्य कूट का चयन करेः
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के कृषि संस्थानों से संबंधित असंगत को बताइए:
A) चावल अनुसंधान केंद्र बड़वान में है
B) कृषि अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान जबलपुर में है
C) उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में है
D) उपर्युक्त सभी