Question :

सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
(अ) दशपुर (1) सास-बहु का मंदिर
(ब) तिगवाँ (2)वराह अवतार की प्रतिमा
(स) उदयगिरि (3) विष्णु मंदिर
(द) ग्वालियर (4) सूर्य मंदिर

 

कूटः अ ब स द


A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

Answer : C

Description :


सही सुमेलित युग्म इस प्रकार है-

 

(अ) दशपुर          (1) सूर्य मंदिर

(ब) तिगवाँ           (2) विष्णु मंदिर

(स) उदयगिरि       (3) वराह अवतार की प्रतिमा

(द) ग्वालियर        (4) सास-बहू का मंदिर


Related Questions - 1


क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 2


भोपाल बसा है-


A) सात पहाड़ियों पर
B) पाँच पहाड़ियों पर
C) एक पहाड़ियों पर
D) दो पहाड़ियों पर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में स्थित नेपानगर निम्नलिखित मे किस उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है?


A) रेशम
B) अखबारी कागज
C) लोहा एवं इस्पात
D) सीमेन्ट

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश से हिन्दी और उर्दू का पहला साप्ताहिक समाचार-पत्र कौन-सा है?


A) ग्वालियर अखबार
B) मालवा अखबार
C) दिल्ली अखबार
D) मध्यप्रान्त अखबार

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस समुदाय को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के रुप में अधिसूचित किया है?


A) मुस्लिम
B) बौद्ध
C) जौन
D) पारसी

View Answer