Question :

मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?


A) विमला शर्मा
B) विजयाराजे सिंधिया
C) निर्मला यादव
D) उमा भारती

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री उमा भारती (8.12.03 से 23.8.04) तक रही हैं, जबकि अन्य विमला शर्मा, राजमाता विजयराजे सिंधिया एवं निर्मला शर्मा, मुख्यमंत्री कभी नहीं रहीं हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक हैं-


A) डी. सी. गुजराल
B) एस. सी. त्रिपाठी
C) स्वराज्य पुरी
D) ऋषि कुमार शुक्ला

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 1990 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति राष्ट्रीय आयोग की रिपोर्ट को अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अत्याचार का कारण नहीं है?


A) भूमि निर्वसन
B) बंधुआ मजदूरी
C) ऋणग्रस्तता
D) धार्मिक कारण

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल को तब तक नहीं हटाया जा सकता है, जब तक उन्हें विश्वास प्राप्त है-


A) शासन के सत्तारुढ़ राजनीतिक दल का
B) राज्य विधान सभा का
C) राज्यपाल का
D) इन सभी का

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में कृषि उपकरण फैक्ट्री निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) रतलाम
B) ग्वालियर
C) खण्डवा
D) विदिशा

View Answer