Question :

पूर्व में मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी वाला सीधी जिला के स्थान पर अब यह खिताब निम्नलिखित किस जिले को मिल गया है?


A) सिंगरौली
B) उमरिया
C) खरगौन
D) शिवपुरी

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी बेढ़न को कहा जाता है, जो अब तक सीधी जिले में थी, लेकिन हाल ही में सिंगरौली को नया जिला बनाने से बेढ़न सिंगरौली में चला गया है और ऊर्जा राजधानी का खिताब भी स्वतः सिंगरौली जिले को मिल गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस ग्राम के सभी निवासी संस्कृत जानते हैं?


A) मोहद
B) सुखैला
C) मालनपुर
D) रामपुर

View Answer

Related Questions - 2


वाणसागर बाँध निर्मित है-


A) चंबल पर
B) नर्मदा पर
C) सोन नदी पर
D) बेतवा नदी पर

View Answer

Related Questions - 3


भोपाल बसा है-


A) सात पहाड़ियों पर
B) पाँच पहाड़ियों पर
C) एक पहाड़ियों पर
D) दो पहाड़ियों पर

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2001 की जनगणना के अनुसार देश की जनसंख्या में मध्यप्रदेश की जनसंख्या का प्रतिशत कितना था ?


A) 8.27%
B) 7.22%
C) 6.88%
D) 5.87%

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?


A) श्री. पी.वी. दीक्षित
B) श्री बी. पी. दुबे
C) श्री रिपुसूदन दयाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer