Question :

पूर्व में मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी वाला सीधी जिला के स्थान पर अब यह खिताब निम्नलिखित किस जिले को मिल गया है?


A) सिंगरौली
B) उमरिया
C) खरगौन
D) शिवपुरी

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी बेढ़न को कहा जाता है, जो अब तक सीधी जिले में थी, लेकिन हाल ही में सिंगरौली को नया जिला बनाने से बेढ़न सिंगरौली में चला गया है और ऊर्जा राजधानी का खिताब भी स्वतः सिंगरौली जिले को मिल गया।


Related Questions - 1


केन्द्र सरकार द्वारा अंगूर अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कहाँ प्रस्तावित है?


A) खरगौन
B) शहडोल
C) रतलाम
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 2


बघेलिन महल कहाँ स्थित है?


A) धार
B) दतिया
C) मण्डला
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित पुरस्कारों में सर्वाधिक राशि किस पुरस्कार की है?


A) कबीर सम्मान
B) लता मंगेशकर पुरस्कार
C) शिखर पुरस्कार
D) शरद जोशी सम्मान

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में पहाड़ी की चोटी पर जॉर्ज कैसल भवन बना है?


A) कान्हा
B) माधव
C) बाँधवगढ़
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 5


झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का दाहसंस्कार कहाँ किया गया था?


A) ग्वालियर में
B) झाँसी में
C) कालपी में
D) कानपुर में

View Answer