Question :

मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस कौन-सा है?


A) 1 नवम्बर
B) 2 नवम्बर
C) 4 नवम्बर
D) 5 नवम्बर

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


रतलाम में राष्ट्रीय आंदोलन की शुरुआत किसकी प्रेरणा से हुई?


A) डॉ. हरिसिंह गौर
B) स्वामी ज्ञानानन्द
C) शाकिर अली खाँ
D) रघुनाथ शाह

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:

 

सूची-I सूची-II
 (अ) सिंघोरी  (1) देवास
 (ब) नौरोदेही  (2) रायसेन
 (स) केओनी  (3) मण्डला
 (द) फेन मिनीकोर  (4) सीधी
   (5) सागर

                                                 

कूट: अ, ब, स, द


A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1

View Answer

Related Questions - 3


ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण विद्युतीकरण का औसत कितना है?


A) 74 प्रतिशत
B) 75 प्रतिशत
C) 76 प्रतिशत
D) 77 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इन्दौर

(b) डिंडोरी

(c) होशंगाबाद

(d) मण्डला

 

कूटः


A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम पंचायती राज अधिनियम कब लागू किया गया था?


A) 1962
B) 1965
C) 1971
D) 1981

View Answer