Question :

राज्य स्तरीय महर्षि दधीचि पुरस्कार कितनी श्रेणियों को दिया जाता है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय महर्षि दधीचि पुरस्कार चार श्रेणियों यथा-दृष्टि बाधित, अस्थि बाधित, श्रवण बाधित तथा मानसिक मंदता (मंदबुद्धि) के क्षेत्र में दिया जायेगा। यह पुरस्कार अलग-अलग क्षेत्र में दिया जायेगा। प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय 50 हजार तथा तृतीय 25 हजार रुपये प्रशस्ति पत्र के साथ दिये जायेंगे।


Related Questions - 1


सबसे कम नगरीकृत जिला समूह के सही क्रम को चुनिए :


A) डिण्डोरी, बालाघाट, मण्डला, झाबुआ, पन्ना
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, पन्ना, झाबुआ
C) डिण्डोरी, अलीराजपुर, सीधी, झाबुआ, सिवनी
D) झाबुआ, मण्डला, डिण्डोरी, पन्ना, बालाघाट

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की किस जनजाति की पंचायत को ‘गोहिया’ कहते हैं?


A) मुड़िया
B) कोल
C) भारिया
D) मुण्डा

View Answer

Related Questions - 3


धार जिले में स्थित माण्डू जो रानी रुपमती एवं बाजबहादुर की प्रणय गाथा से जुड़ा है, में क्या है?


A) जहाज महल
B) जयविलास महल
C) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा
D) तात्या टोपे की समाधि

View Answer

Related Questions - 4


बाणसागर बाँध का निर्माण किस नदी पर किया गया है?


A) केन
B) नर्मदा
C) बेतवा
D) सोन

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2001 की जनसंख्या के अनुसार मध्यप्रदेश की ग्रामीण जनसंख्या कितनी थी?


A) 4,43,80,873
B) 5,23,72,482
C) 5,53,72,482
D) 3,93,27,759

View Answer