Question :

राज्य स्तरीय महर्षि दधीचि पुरस्कार कितनी श्रेणियों को दिया जाता है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय महर्षि दधीचि पुरस्कार चार श्रेणियों यथा-दृष्टि बाधित, अस्थि बाधित, श्रवण बाधित तथा मानसिक मंदता (मंदबुद्धि) के क्षेत्र में दिया जायेगा। यह पुरस्कार अलग-अलग क्षेत्र में दिया जायेगा। प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय 50 हजार तथा तृतीय 25 हजार रुपये प्रशस्ति पत्र के साथ दिये जायेंगे।


Related Questions - 1


किस वंश के शासकों ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाई?


A) बघेला राजओं ने
B) कलचुरी राजओं ने
C) बुन्देला राजओं ने
D) परमार राजओं ने

View Answer

Related Questions - 2


ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-

 

(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।

(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।

(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।

 

कूट :


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2

View Answer

Related Questions - 3


रक्षात्मक एवं भारी व्यावसायिक वाहन उत्पादन के लिए हेवी व्हीकल फैक्ट्री की स्थापना वर्ष 1955 में कहाँ की गई थी?


A) खमरिया
B) उज्जैन
C) जबलपुर
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 4


महिष्मती नगर को किसने बसाया था?


A) परमार शासक
B) चंदेल शासक
C) हैहय शासक
D) नाग शासक

View Answer

Related Questions - 5


बैनगंगा परियोजना से लाभान्वित होने वाले मुख्य जिले कौन-से हैं?


A) बालाघाट, सिवनी
B) झाबुआ, रतलाम
C) रायसेन, विदिशा
D) हरदा, बडवानी

View Answer