Question :

राज्य स्तरीय महर्षि दधीचि पुरस्कार कितनी श्रेणियों को दिया जाता है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय महर्षि दधीचि पुरस्कार चार श्रेणियों यथा-दृष्टि बाधित, अस्थि बाधित, श्रवण बाधित तथा मानसिक मंदता (मंदबुद्धि) के क्षेत्र में दिया जायेगा। यह पुरस्कार अलग-अलग क्षेत्र में दिया जायेगा। प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय 50 हजार तथा तृतीय 25 हजार रुपये प्रशस्ति पत्र के साथ दिये जायेंगे।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए-     

 

क्षेत्र  स्थान
 (अ) बुन्देलखण्ड प्रदेश  1. नौगाँव
 (ब) चम्बल उप आर्द्र प्रदेश  2. ग्वालियर
 (स) बघेलखण्ड पठारी प्रदेश  3. शहडोल
 (द) मालवा का पठारी प्रदेश  4. उज्जैन

 

कूट  :  अ  ब  स  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 1, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ग्रामीण विकास संस्थान की स्थापना कहाँ की गई है?


A) जबलपुर
B) राजगढ़
C) ग्वालियर
D) बड़वानी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश राज्य क्रीड़ा परिषद् से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह मूलतः एक परामर्शदात्री समिति है
B) यह खेल संघों तथा संस्थाओं को मान्यता प्रदान करती है
C) यह समिति पुरस्कारों के संबंध में भी अपनी अनुशंसाएँ राज्य सरकार को देती हैं
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


किस नदी पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश में सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है?


A) बेनगंगा
B) सिन्ध
C) चम्बल
D) पार्वती

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में रेल मार्ग की लम्बाई-


A) 6100
B) 6760
C) 5980
D) 6850

View Answer