Question :

राज्य स्तरीय महर्षि दधीचि पुरस्कार कितनी श्रेणियों को दिया जाता है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय महर्षि दधीचि पुरस्कार चार श्रेणियों यथा-दृष्टि बाधित, अस्थि बाधित, श्रवण बाधित तथा मानसिक मंदता (मंदबुद्धि) के क्षेत्र में दिया जायेगा। यह पुरस्कार अलग-अलग क्षेत्र में दिया जायेगा। प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय 50 हजार तथा तृतीय 25 हजार रुपये प्रशस्ति पत्र के साथ दिये जायेंगे।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की 'नर्मदा सागर परियोजना' कब आरम्भ हुई?


A) 18 नवम्बर, 1987
B) 5 फरवरी, 1988
C) 20 जुलाई, 1989
D) 3 दिसम्बर, 1990

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः


A) दादरिया - बुन्देलखण्ड
B) लावनी - बघेलखण्ड
C) बम्बुलिया - बुन्देलखण्ड
D) रेलो गीत – भील, कोरकू

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में रोजगार गारंटी योजना कब प्रारंभ की गई?


A) जनवरी, 2005
B) फरवरी, 2006
C) मार्च, 2007
D) सितम्बर, 2008

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 5


कुमारगुप्त के शासनकाल के मध्य प्रदेश में प्राप्त अभिलेखों में से किसमें सूर्य मंदिर के निर्माण का उल्लेख किया गया है?  


A) मन्दसौर
B) भांडेर
C) धामोनी
D) विजयपुर

View Answer