Question :

मध्यप्रदेश में खरमोर पक्षी को किस अभयारण्य में संरक्षित किया गया है?


A) सोन अभयारण्य
B) रातापानी अभयारण्य
C) सरदारपुर अभयारण्य
D) घाटी गांव अभयारण्य

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के खरमोर पक्षी को संरक्षण प्रदान करने के लिए दो अभयारण्यों की स्थापना की गई है। जिनमें सरदारपुर (धार) तथा सैलाना (रतलाम) शामिल हैं।


Related Questions - 1


कोलार परियोजना किस जिले में स्थित है?


A) बैतूल
B) सीहोर
C) बुरहानपुर
D) राजगढ़

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

आकाशवाणी केन्द्र स्थापना वर्ष
 (अ) ग्वालियर आकाशवाणी केन्द्र  (क) 2 अक्टूबर, 1977
 (ब) जबलपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ख) 7 अगस्त, 1976
 (स) छतरपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ग) 6 नवम्बर, 1964
 (द) रीवा आकाशवाणी केन्द्र  (घ) 15 अगस्त, 1964

 

सही कूट चुनिए :  अ  ब  स  द


A) क ख ग ग
B) घ ग ख क
C) ख घ क ग
D) ग ख घ क

View Answer

Related Questions - 3


कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान राज्य आयोजना का कितना प्रतिशत निवेश करना प्रस्तावित था?


A) 4.85 प्रतिशत
B) 5.37 प्रतिशत
C) 6.92 प्रतिशत
D) 8.40 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राज्य का प्रथम और देश का दसवां बायोस्फीयर रिजर्व किसे घोषित किया गया है?


A) सोन
B) राष्ट्रीय चम्बल
C) पचमढ़ी
D) घाटीगाँव

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार ने ‘विवेकानंद समूह दुर्घटना बीमा योजना' कब प्रारंभ की?


A) 28 जनवरी, 2006
B) 28 फरवरी, 2006
C) 28 मार्च, 2006
D) 28 अप्रैल, 2006

View Answer