Question :

मध्यप्रदेश के शहडोल से कुषाण शासकों की निधि से किस शासक के सिक्के प्राप्त हुए?


A) विम कैडफिसेस
B) कनिष्क प्रथम
C) वासिष्क
D) वासुदेव प्रथम

Answer : B

Description :


विम कैडफिसेस का उत्तराधिकारी कनिष्क प्रथम था। कनिष्क प्रथम के 324 सिक्के, कुषाण शासकों के सिक्कों की निधि से शहडोल में प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


वर्ष 2001 की जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश की सबसे छोटी तहसील कौन-सी थी?


A) रौन
B) कुसुमी
C) सेगाँव
D) बिछुवा

View Answer

Related Questions - 2


अरावली और विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन सा पठार स्थित है?


A) मालवा का पठार
B) छोटानागपुर का पठार
C) दक्कन का पठार
D) प्रायद्वीपीय पठार

View Answer

Related Questions - 3


बाबा अलाउद्दीन खाँ का सम्बन्ध किस नगर से है?


A) धार
B) मैहर
C) विदिशा
D) इंदौर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर सूखा बन्दरगाह स्थापित किया जायेगा?


A) सुखलिया
B) माँगलिया
C) रतलाम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश शासन ने राज्य के भोपाल स्थित सचिवालय और जिलाधिकारियों के कार्यालयों में माह में कम से कम कितनी बार राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गान अनिवार्य कर दिया है?


A) एक बार
B) दो बार
C) चार बार
D) पाँच बार

View Answer