Question :

मध्यप्रदेश होमगार्डस् का मुख्यालय कहाँ है?


A) जबलपुर
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) ग्वालियर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में भी होमगार्ड संगठन गृहमंत्री और गृह विभाग के अंतर्गत कार्यरत हैं। मुख्यालय स्तर पर ‘कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स/डायरेक्टर जनरल सिविल डिफेन्स मध्यप्रदेश’ जिनका पद पुलिस महानिरीक्षक का होता है, तैनात हैं। इनकी सहायता के लिए ‘अतिरिक्त कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स/अतिरिक्त डायरेक्टर नागरिक सुरक्षा मध्यप्रदेश’ होते हैं। इनका पद उपमहानिरीक्षक पुलिस के पद का होता है। वर्तमान में होमगार्ड्स का मुख्यालय जबलपुर में है।


Related Questions - 1


"सेटविन योजना' किससे सम्बान्धित है?


A) गुमटी निर्माण
B) एग्रो क्लिनिक निर्माण
C) आवास निर्माण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश की प्राचीन जनपद के सम्बन्ध में सही जोड़ी नहीं है-


A) अवन्ति - उज्जैन
B) वत्स - ग्वालियर
C) चेदि - निमाड़
D) दशार्ण - विदिशा

View Answer

Related Questions - 3


किस जिले में संजय गाँधी ताप विद्युत केन्द्र स्थित है?


A) शहडोल
B) छिन्दवाड़ा
C) उमरिया
D) सागर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में नवगठित नगर पंचायतों के बाद प्रदेश में कितनी नगर पंचायतें हो गयी हैं?


A) 242
B) 248
C) 250
D) 255

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में 'दीन दयाल समर्थ योजना' कब प्रारंभ की गई?


A) 2000
B) 2001
C) 2004
D) 2008

View Answer