Question :

मध्यप्रदेश होमगार्डस् का मुख्यालय कहाँ है?


A) जबलपुर
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) ग्वालियर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में भी होमगार्ड संगठन गृहमंत्री और गृह विभाग के अंतर्गत कार्यरत हैं। मुख्यालय स्तर पर ‘कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स/डायरेक्टर जनरल सिविल डिफेन्स मध्यप्रदेश’ जिनका पद पुलिस महानिरीक्षक का होता है, तैनात हैं। इनकी सहायता के लिए ‘अतिरिक्त कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स/अतिरिक्त डायरेक्टर नागरिक सुरक्षा मध्यप्रदेश’ होते हैं। इनका पद उपमहानिरीक्षक पुलिस के पद का होता है। वर्तमान में होमगार्ड्स का मुख्यालय जबलपुर में है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश पर्यटन दिवस समारोह का आयोजन किस तिथि को किया गया?


A) 1 फरवरी
B) 10 मार्च
C) 15 अप्रैल
D) 24 मई

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के प्रमुख लोक नाट्य से संबंधित कौन-सा युग्म असत्य है?


A) स्वांग – बुंदेलखण्ड का पारंपरिक लोकनृत्य
B) छाहुर – बघेलखण्ड का लोकनृत्य
C) गम्मत – निमाड का पारंपरिक लोक-नृत्य
D) माच – बघेलखण्ड के अदिवासियों का पराम्परागत लोकनृत्य

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) नवदाटोली  1. अशोक के लघु शिलालेख से
 (ब) एरण  2. ताम्रपाषाणीय संस्कृति से
 (स) त्रिपुरी  3. सती प्रथा के साक्ष्य से
 (द) गुर्ज्जरा  4. सातवाहन एवं क्षत्रपों के सिक्कों से

A) अ-2, ब-3, स-4, द-1
B) अ-1, ब-2, स-3, द-4
C) अ-3, ब-4, स-2, द-1
D) अ-4, ब-1, स-2, द-3

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में किस उद्योग के लिए तेंदूपत्ता का उपयोग होता है?


A) कागज उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) लाख उद्योग
D) गोंद उद्योग

View Answer

Related Questions - 5


34वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश के अजय ने निम्नलिखित किस स्पर्द्धा में स्वर्णपदक जीता?


A) कुश्ती
B) मुक्केबाजी
C) भारोत्तोलन
D) हैमर थ्रो

View Answer