Question :

मध्यप्रदेश होमगार्डस् का मुख्यालय कहाँ है?


A) जबलपुर
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) ग्वालियर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में भी होमगार्ड संगठन गृहमंत्री और गृह विभाग के अंतर्गत कार्यरत हैं। मुख्यालय स्तर पर ‘कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स/डायरेक्टर जनरल सिविल डिफेन्स मध्यप्रदेश’ जिनका पद पुलिस महानिरीक्षक का होता है, तैनात हैं। इनकी सहायता के लिए ‘अतिरिक्त कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स/अतिरिक्त डायरेक्टर नागरिक सुरक्षा मध्यप्रदेश’ होते हैं। इनका पद उपमहानिरीक्षक पुलिस के पद का होता है। वर्तमान में होमगार्ड्स का मुख्यालय जबलपुर में है।


Related Questions - 1


मद् सरकार ने सरकारी कार्यालयों में ‘वन्देमातरम्’ राष्ट्रीय गीत को कब से अनिवार्य कर दिया है?


A) जुलाई, 2005
B) अगस्त, 2006
C) सितम्बर, 2007
D) नवम्बर, 2008

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित कौन-सा पेड़ सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?


A) तेंदूपत्ता
B) बाँस
C) साल
D) सागौन

View Answer

Related Questions - 3


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?


A) गोंड
B) भील
C) बैगा
D) कोल

View Answer

Related Questions - 5


नगर निगम के महापौर का निर्वाचन होता है-


A) प्रत्यक्ष जनता द्वारा
B) अप्रत्यक्ष रुप से
C) मनोनीत
D) सहमति से

View Answer