मध्यप्रदेश होमगार्डस् का मुख्यालय कहाँ है?
A) जबलपुर
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) ग्वालियर
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश में भी होमगार्ड संगठन गृहमंत्री और गृह विभाग के अंतर्गत कार्यरत हैं। मुख्यालय स्तर पर ‘कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स/डायरेक्टर जनरल सिविल डिफेन्स मध्यप्रदेश’ जिनका पद पुलिस महानिरीक्षक का होता है, तैनात हैं। इनकी सहायता के लिए ‘अतिरिक्त कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स/अतिरिक्त डायरेक्टर नागरिक सुरक्षा मध्यप्रदेश’ होते हैं। इनका पद उपमहानिरीक्षक पुलिस के पद का होता है। वर्तमान में होमगार्ड्स का मुख्यालय जबलपुर में है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में गैस आधारित पहला विद्युत गृह कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
A) भाण्डोर
B) मंगवानी
C) जामगोदरानी
D) किरनापुर
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने ओलिंपिक में भाग लिया?
A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अशोक पटेल
C) असलम शेर खाँ
D) प्रकाश सैनी
Related Questions - 3
हाल ही में मध्यप्रदेश 'जनदर्शन कार्यक्रम' की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किस गाँव से की थी?
A) अहमदपुर
B) चरनाल
C) पड़ियाला
D) हिगोनी
Related Questions - 4
शिवपुरी में किस वंश के दो व्यक्तियों की समाधियाँ हैं?
A) सिंधिया
B) होल्कर
C) परमार
D) चंदेल
Related Questions - 5
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 का विस्तार कहाँ तक है?
A) सम्पूर्ण भारत पर
B) जम्मू कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत पर
C) केवल पूर्वोत्तर राज्यों पर
D) इनमें से कोई नहीं