मध्यप्रदेश होमगार्डस् का मुख्यालय कहाँ है?
A) जबलपुर
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) ग्वालियर
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश में भी होमगार्ड संगठन गृहमंत्री और गृह विभाग के अंतर्गत कार्यरत हैं। मुख्यालय स्तर पर ‘कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स/डायरेक्टर जनरल सिविल डिफेन्स मध्यप्रदेश’ जिनका पद पुलिस महानिरीक्षक का होता है, तैनात हैं। इनकी सहायता के लिए ‘अतिरिक्त कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स/अतिरिक्त डायरेक्टर नागरिक सुरक्षा मध्यप्रदेश’ होते हैं। इनका पद उपमहानिरीक्षक पुलिस के पद का होता है। वर्तमान में होमगार्ड्स का मुख्यालय जबलपुर में है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कौन-सी नदी घाटी परियोजना मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना नहीं है?
A) बावनथड़ी परियोजना
B) राजघाट परियोजना
C) बाणसागर परियोजना
D) बारना परियोजना
Related Questions - 2
भारिया जनजाति मुख्यतः किस जिले में पाई जाती है?
A) धार जिला
B) छिंदवाड़ा जिला
C) रायसेन जिला
D) राजगढ़ जिला
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के शहडोल से कुषाण शासकों की निधि से किस शासक के सिक्के प्राप्त हुए?
A) विम कैडफिसेस
B) कनिष्क प्रथम
C) वासिष्क
D) वासुदेव प्रथम
Related Questions - 4
वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :
A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848
Related Questions - 5
कर्क रेखा निम्नलिखित किस स्थान से या उससे निकटतम दूरी से गुजरती है?
A) मुरैना
B) छतरपुर
C) रतलाम
D) बालाघाट