Question :

निम्न में से असत्य युग्म को चुनिए-


A) भास्कर मंदिर - बालाजी
B) बड़े बाबा का मंदिर - कुण्डलगिरि
C) भैंसादेवी का प्राचीन शिव मंदिर - बैतूल
D) कन्हरगढ़ का दुर्ग - शिवपुरी

Answer : D

Description :


कन्हरगढ़ का दुर्ग महाराजा पृथ्वीसिंह रसनिधि ने दतिया जिले में सिंधु नदी के तट पर बनवाया था। भास्कर मंदिर दतिया के पास बालाजी में, बड़े बाबा का मंदिर दमोह के कुण्डलगिरि में तथा भैंसादेवी का प्राचीन शिव-मंदिर बैतूल में स्थित है।


Related Questions - 1


हाल ही में मध्यप्रदेश में किस स्थान पर 11-12 वीं सदी की जैन प्रतिमा मिली है?


A) भूमरा
B) कसरावद
C) एरण
D) पिपरिया

View Answer

Related Questions - 2


ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण विद्युतीकरण का औसत कितना है?


A) 74 प्रतिशत
B) 75 प्रतिशत
C) 76 प्रतिशत
D) 77 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस गायक का जन्म मध्यप्रदेश में नहीं हुआ?


A) तानसेन
B) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
C) उस्ताद हाफिज अली खाँ
D) लता मंगेशकर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक काली मिट्टी कहाँ पाई जाती है?


A) मालवा
B) बुन्देलखण्ड
C) बघेलखण्ड
D) निमाड़

View Answer

Related Questions - 5


प्रसिद्ध ओलिम्पिक हॉकी खिलाड़ी शंकर लक्ष्मण किस स्थान पर खेलते थे-


A) बाहरी बाएँ
B) सीधा मध्य
C) गोल कीपर
D) सीधे फुट बैक

View Answer