Question :

निम्न में से असत्य युग्म को चुनिए-


A) भास्कर मंदिर - बालाजी
B) बड़े बाबा का मंदिर - कुण्डलगिरि
C) भैंसादेवी का प्राचीन शिव मंदिर - बैतूल
D) कन्हरगढ़ का दुर्ग - शिवपुरी

Answer : D

Description :


कन्हरगढ़ का दुर्ग महाराजा पृथ्वीसिंह रसनिधि ने दतिया जिले में सिंधु नदी के तट पर बनवाया था। भास्कर मंदिर दतिया के पास बालाजी में, बड़े बाबा का मंदिर दमोह के कुण्डलगिरि में तथा भैंसादेवी का प्राचीन शिव-मंदिर बैतूल में स्थित है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसने मालवा की राजधानी धार से माण्डू स्थानान्तरित की थी?


A) दिलावर खाँ
B) होशंगशाह
C) हुसैन शाह
D) मुजज्फरशाह

View Answer

Related Questions - 2


1857 के विद्रोह में इन्दौर की सेना का नेतृत्व किसने किया?


A) सुरेन्द्र साय
B) देवी सिंह
C) सआदत साँ
D) नारायण सिंह

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में महिला साक्षरता दर कितनी है?


A) 54.34%
B) 55.68%
C) 58.28%
D) 59.2%

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?


A) मुण्डा, उरांव, संधाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड़, उरांव

View Answer

Related Questions - 5


भूवैज्ञानिक दृष्टि से (Geological) मध्यप्रदेश भाग है-


A) विंध्यन शैल का
B) गोंडवानालैंड का
C) दकन ट्रैप का
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer