निम्न में से असत्य युग्म को चुनिए-
A) भास्कर मंदिर - बालाजी
B) बड़े बाबा का मंदिर - कुण्डलगिरि
C) भैंसादेवी का प्राचीन शिव मंदिर - बैतूल
D) कन्हरगढ़ का दुर्ग - शिवपुरी
Answer : D
Description :
कन्हरगढ़ का दुर्ग महाराजा पृथ्वीसिंह रसनिधि ने दतिया जिले में सिंधु नदी के तट पर बनवाया था। भास्कर मंदिर दतिया के पास बालाजी में, बड़े बाबा का मंदिर दमोह के कुण्डलगिरि में तथा भैंसादेवी का प्राचीन शिव-मंदिर बैतूल में स्थित है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :
1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।
2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।
3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।
4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।
सही कूट चुनें:
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर 500 मेगावॉट उत्पादन क्षमता वाली यूनिट से उत्पादन प्रारंभ हुआ है?
A) शिवपुरी
B) उज्जैन
C) रतलाम
D) वीरसिंहपुर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश की एकमात्र महिला राज्यपाल रही हैं-
A) निर्मला बुच
B) सरला ग्रेवाल
C) अलका सरावगी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
मध्य प्रदेश मे तुलसी शोध संस्थान कहाँ बनाया जा रहा है?
A) चित्रकूट
B) अमरकंटक
C) ओंकारेश्वर
D) पन्ना
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किस जनजाति में ‘पड़ियार’ और ‘भूमका’ को अति सम्मान प्राप्त है?
A) सहरिया
B) कोरकू
C) भारिया
D) मुरिया