Question :

निम्न में से असत्य युग्म को चुनिए-


A) भास्कर मंदिर - बालाजी
B) बड़े बाबा का मंदिर - कुण्डलगिरि
C) भैंसादेवी का प्राचीन शिव मंदिर - बैतूल
D) कन्हरगढ़ का दुर्ग - शिवपुरी

Answer : D

Description :


कन्हरगढ़ का दुर्ग महाराजा पृथ्वीसिंह रसनिधि ने दतिया जिले में सिंधु नदी के तट पर बनवाया था। भास्कर मंदिर दतिया के पास बालाजी में, बड़े बाबा का मंदिर दमोह के कुण्डलगिरि में तथा भैंसादेवी का प्राचीन शिव-मंदिर बैतूल में स्थित है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा जैन तीर्थ स्थल नहीं है?


A) मुक्तागिरि
B) सोनागिरि
C) कुण्डलगिरि
D) साँची

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:

 

सूची-I सूची-II
 (अ) सिंघोरी  (1) देवास
 (ब) नौरोदेही  (2) रायसेन
 (स) केओनी  (3) मण्डला
 (द) फेन मिनीकोर  (4) सीधी
   (5) सागर

                                                 

कूट: अ, ब, स, द


A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निजी क्षेत्र का प्रथम पत्रकारिता महाविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?


A) जबलपुर
B) छतरपुर
C) होशंगाबाद
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित महल तथा उनकी स्थिति से सम्बन्धित गलत जोड़ा बताइए-


A) जय विलास महल - ग्वालियर
B) खरबूजा महल - धार
C) बादल महल - रायसेन
D) दाई का महल - मण्डला

View Answer

Related Questions - 5


कोल बेड मीथेन पाई जाती है-


A) शहडोल में
B) सागर में
C) जबलपुर में
D) उज्जैन में

View Answer