Question :

निम्न में से असत्य युग्म को चुनिए-


A) भास्कर मंदिर - बालाजी
B) बड़े बाबा का मंदिर - कुण्डलगिरि
C) भैंसादेवी का प्राचीन शिव मंदिर - बैतूल
D) कन्हरगढ़ का दुर्ग - शिवपुरी

Answer : D

Description :


कन्हरगढ़ का दुर्ग महाराजा पृथ्वीसिंह रसनिधि ने दतिया जिले में सिंधु नदी के तट पर बनवाया था। भास्कर मंदिर दतिया के पास बालाजी में, बड़े बाबा का मंदिर दमोह के कुण्डलगिरि में तथा भैंसादेवी का प्राचीन शिव-मंदिर बैतूल में स्थित है।


Related Questions - 1


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में असंगत को छाँटिए।


A) चाँदनी विद्युत ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से कोयला मिलता है
B) सोहागपुर कोयला क्षेत्र से विंध्याचल ताप केन्द्र को कोयला मिलता है
C) सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र को पाथरवेड़ा कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सुसंगत है

View Answer

Related Questions - 3


‘कोरकू’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?


A) काले
B) कोलेरियन
C) मनुष्य का समूह
D) आखेटक

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश विधान सभा के भवन का वास्तुकार कौन है?


A) चार्ल्स कोरिया
B) अशोक बाजपेई
C) लार्काबूजियर
D) ल्यूटियन्स

View Answer

Related Questions - 5


‘जहाँगीर जस चंद्रिका’ किसकी रचना है?


A) केशवदास
B) भर्तृहरि
C) भवभूति
D) पद्माकर

View Answer