Question :

निम्न में से असत्य युग्म को चुनिए-


A) भास्कर मंदिर - बालाजी
B) बड़े बाबा का मंदिर - कुण्डलगिरि
C) भैंसादेवी का प्राचीन शिव मंदिर - बैतूल
D) कन्हरगढ़ का दुर्ग - शिवपुरी

Answer : D

Description :


कन्हरगढ़ का दुर्ग महाराजा पृथ्वीसिंह रसनिधि ने दतिया जिले में सिंधु नदी के तट पर बनवाया था। भास्कर मंदिर दतिया के पास बालाजी में, बड़े बाबा का मंदिर दमोह के कुण्डलगिरि में तथा भैंसादेवी का प्राचीन शिव-मंदिर बैतूल में स्थित है।


Related Questions - 1


देश का पहला मोबाइल बैंक कहाँ स्थापित किया गया है?


A) खरगोन
B) नीमच
C) झाबुआ
D) सागर

View Answer

Related Questions - 2


काली मिट्टी की प्रकृति कैसी होती है?


A) अम्लीय
B) क्षारीय
C) उदासीन
D) कोई प्रकृति नहीं होती

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में तालाब द्वारा सिंचित जिले कौन-से हैं?


A) बालाघाट-सिवनी
B) डिण्डोरी-उमरिया
C) बैतूल-छिंदवाड़ा
D) शहडोल-जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


धार में कालका देवी का मंदिर किसने बनवाया?


A) चन्देलों ने
B) गुप्तों ने
C) परमारों ने
D) बुन्देलों ने

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में आदिवासी शोध केंद्र की स्थापना कहाँ पर की गई है?


A) उज्जैन
B) जबलपुर
C) झाबुआ
D) अनूपपुर

View Answer