निम्न में से असत्य युग्म को चुनिए-
A) भास्कर मंदिर - बालाजी
B) बड़े बाबा का मंदिर - कुण्डलगिरि
C) भैंसादेवी का प्राचीन शिव मंदिर - बैतूल
D) कन्हरगढ़ का दुर्ग - शिवपुरी
Answer : D
Description :
कन्हरगढ़ का दुर्ग महाराजा पृथ्वीसिंह रसनिधि ने दतिया जिले में सिंधु नदी के तट पर बनवाया था। भास्कर मंदिर दतिया के पास बालाजी में, बड़े बाबा का मंदिर दमोह के कुण्डलगिरि में तथा भैंसादेवी का प्राचीन शिव-मंदिर बैतूल में स्थित है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्नलिखित कौन-सी नदी घाटी परियोजना मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना नहीं है?
A) बावनथड़ी परियोजना
B) राजघाट परियोजना
C) बाणसागर परियोजना
D) बारना परियोजना
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश की निम्नलिखित किस नदी का जल चूलिया झरने में गिरता है?
A) चम्बल
B) वर्धा
C) छोटी तवा
D) सोन
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश इंदिरा सागर, महेश्वर ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना के प्रभावितों में कौन शामिल हैं?
1. मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43750 परिवार प्रभावित हुए
2. लगभग 54645 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब में आ गई
3. लगभग 48890 हेक्टेयर वन भूमि डूब गई
4. इनसे 25000 परिवार बेरोजगार हो गये।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के सबसे कम महिला साक्षरता का प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?
A) अलीराजपुर
B) बड़वानी
C) श्योपुर
D) झाबुआ