Question :

मध्यप्रदेश में औद्योगिक संवर्धन नीति कब बनी?


A) 2003
B) 2004
C) 2005
D) 2006

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में औद्योगीकरण को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने वर्ष 2004-05 में उद्योग संवर्धन नीति 2004 अंगीकृत की है। इस नीति को और अधिक प्रभावशाली तथा व्यापक बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2007 में संशोधन किया गया है।


Related Questions - 1


देश में कहाँ ‘सारंगी केन्द्र’ स्थापित होगा?


A) मध्य प्रदेश
B) राजस्थान
C) कर्नाटक
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के समक्ष निम्न में से कौन-सी समस्या प्रमुख हैं?


A) पिछड़ी जातियों के निए आरक्षण
B) महिलाओं के लिए आरक्षण
C) समय पर चुनाव
D) वित्तीय संसाधन का अभाव

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा में असमानता का प्रमुख कारण है-


A) राज्य की भौतिक बनावट
B) वनों का असमान वितरण
C) समुद्र तल से ऊंचाई
D) समुद्र तट से दूरी

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करें :

 

परियोजना का नाम   -   अवस्थिति


A) बावनथड़ी - कुड़वा ग्राम
B) अपर बेनगंगा - भीमगढ़ ग्राम
C) थांवर - झुलपुर ग्राम
D) पेंच - बिजौरा ग्राम

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की किस जनजाति में ‘गोल गाघड़ो’ प्रथा पायी जाती है?


A) कोरकू
B) कोल
C) भील
D) पनिका

View Answer