Question :

मध्यप्रदेश में लगभग कितना प्रतिशत भूमि बंजर है?


A) 11.2%
B) 17.18%
C) 21.75%
D) 24.27%

Answer : C

Description :


उपग्रहों से लिए चित्रों से ज्ञात होता है कि राज्य में लगभग 21.75% भूमि बंजर भूमि के अंतर्गत आती है, जिसमें नालिका अपरदन, झाड़ियों का प्रदेश, नष्ट हुए वन, उजाड़, पथरीला प्रदेश, अत्यधिक ढाल का प्रदेश आता है।


Related Questions - 1


पचमढ़ी किस नदी के किनारे बसा हुआ है?


A) पार्वती
B) कूनो
C) वर्धा
D) तवा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के भोपाल नगर में स्थित रवीन्द्र भवन क्या है?


A) विशाल संग्रहालय
B) विशाल भवन
C) विशाल सभागृह
D) विशाल म्यूजियम

View Answer

Related Questions - 3


चंबल नदी मिलती है-


A) यमुना में
B) नर्मदा में
C) बेतवा में
D) गंगा में

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में 'कट्ठीवाड़ा' में राष्ट्रीय अभयारण्य बनाने की स्वीकृति दी है। कट्ठीवाड़ा किस जिले में स्थित है?


A) टीकमगढ़
B) होशंगाबाद
C) दमोह
D) आलीराजपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) कर्मा नृत्य (1) बुंदेलखंड
(ब) हरदौला की मनौती (2) कंजर तथा बंजारे
(स) लहँगी नृत्य (3) निमाड़
(द) काठी (4) पूर्वी मध्यप्रदेश

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 4 1 2 3

View Answer