Question :

मध्यप्रदेश में लगभग कितना प्रतिशत भूमि बंजर है?


A) 11.2%
B) 17.18%
C) 21.75%
D) 24.27%

Answer : C

Description :


उपग्रहों से लिए चित्रों से ज्ञात होता है कि राज्य में लगभग 21.75% भूमि बंजर भूमि के अंतर्गत आती है, जिसमें नालिका अपरदन, झाड़ियों का प्रदेश, नष्ट हुए वन, उजाड़, पथरीला प्रदेश, अत्यधिक ढाल का प्रदेश आता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान वाला स्थल है-


A) दमोह
B) रीवा
C) गंजबासौदा
D) सतना

View Answer

Related Questions - 2


जलदीप योजना मध्य प्रदेश शासन ने प्रारम्भिक तौर पर किस जलाशय से प्रारम्भ की है?


A) इन्दिरा सागर
B) गांधी सागर
C) बाण सागर
D) यशवन्त सागर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में प्रथम ग्राम न्यायालय का शुभारम्ब मुख्यमंत्री द्वारा किस स्थान पर किया गया है?


A) झांतला (नीमच)
B) दालौदा (मंदसौर)
C) जावरा (रतलाम)
D) गंजबासौदा (विदिशा)

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय संस्थान, भोपाल की स्थापना कब की गई?


A) 16 जनवरी, 1991 को
B) 16 जनवरी, 1992 को
C) 17 मार्च, 1993 को
D) 17 जून, 1994 को

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित किस पक्षी विज्ञानी ने मध्यप्रदेश के पक्षियों का अध्ययन किया है?


A) एच.ई. बार्नस्
B) सलीम अली
C) हिसलर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer