Question :

मध्यप्रदेश में लगभग कितना प्रतिशत भूमि बंजर है?


A) 11.2%
B) 17.18%
C) 21.75%
D) 24.27%

Answer : C

Description :


उपग्रहों से लिए चित्रों से ज्ञात होता है कि राज्य में लगभग 21.75% भूमि बंजर भूमि के अंतर्गत आती है, जिसमें नालिका अपरदन, झाड़ियों का प्रदेश, नष्ट हुए वन, उजाड़, पथरीला प्रदेश, अत्यधिक ढाल का प्रदेश आता है।


Related Questions - 1


वीरेन्द्र कुमार सकलेचा के पश्चात् मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री कौन बने?


A) दिग्विजय सिंह
B) सुन्दरलाल पटवा
C) कैलाश जोशी
D) अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2001 की जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश की सबसे छोटी तहसील कौन-सी थी?


A) रौन
B) कुसुमी
C) सेगाँव
D) बिछुवा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति मध्यप्रदेश की है?


A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश से प्राप्त किस अभिलेख में गुप्त वंश को घटोत्कच वंस कहा गया है?


A) उदयगिरि गुहालेख
B) सुपिया का लेख
C) तुमैन अभिलेख
D) मन्दसौर अभिलेख

View Answer

Related Questions - 5


कलेंडरिंग संयंत्र कहाँ स्थित है?


A) उज्जैन
B) ग्वालियर
C) इन्दौर
D) दमोह

View Answer