Question :

मध्यप्रदेश में लगभग कितना प्रतिशत भूमि बंजर है?


A) 11.2%
B) 17.18%
C) 21.75%
D) 24.27%

Answer : C

Description :


उपग्रहों से लिए चित्रों से ज्ञात होता है कि राज्य में लगभग 21.75% भूमि बंजर भूमि के अंतर्गत आती है, जिसमें नालिका अपरदन, झाड़ियों का प्रदेश, नष्ट हुए वन, उजाड़, पथरीला प्रदेश, अत्यधिक ढाल का प्रदेश आता है।


Related Questions - 1


राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?


A) डॉ. हिदायतुल्ला
B) डॉ. फजल अली
C) डॉ. के. एम. पनिकर
D) पं. ह्रदयनाथ कुँजरु

View Answer

Related Questions - 2


असत्य युग्म का चयन करेः 


A) मुक्तिबोध सृजनपीठ – डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
B) प्रेमचन्द सृजनपीठ – विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
C) रामचन्द्र शुल्क सृजनपीठ – जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर
D) निराला सृजनपीठ – बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल

View Answer

Related Questions - 3


महन्त कल्याणदास की प्रसिद्धि का कारण हैः


A) लोककला
B) मणिपुरी नृत्य
C) भरतनाट्यम
D) कथक नृत्य

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करेः

 

व्यक्ति समाधि स्थल/मकबरा


A) रानी दुर्गावती - जबलपुर
B) तात्या टोपे - शिवपुरी
C) माधवराव सिंधिया - माण्डू
D) नवाब सिद्दिकी हसन – भोपाल खाँ का मकबरा

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा असंगत है-


A) सीमा भण्डारी - बैडमिंटन
B) शाश्वत पटेल - हॉकी
C) शबाना कुरेशी - हैण्डबॉल
D) सुप्रीम कौर - बास्केटबॉल

View Answer