Question :

मध्यप्रदेश में राज्य सचिवालय कहाँ स्थित है?


A) वल्लभ भवन में
B) सतपुड़ा में
C) विंध्याचल में
D) भारत भवन में

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में सभी मंत्रालयों तथा विभागों के समन्वय एवं सलाह के लिए एक राज्य सचिवालय होता है मध्यप्रदेश का राज्य सचिवालय भोपाल के वल्लभ भवन में स्थित है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सी रचना माखनलाल चतुर्वेदी की नहीं है?


A) बनवासी
B) समर्पण
C) समय के पाँव
D) झाँसी की रानी

View Answer

Related Questions - 2


बड़वानी जिले में किसकी प्रतिमा है?


A) आदिनाथ (बावनगजा मूर्ति)
B) महावीर स्वामी
C) वासुपूज्य ऋषभनाथ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की सबसे ऊँची गणेश प्रतिमा कहाँ स्थित है?


A) जबलपुर
B) सतना
C) रायसेन
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer

Related Questions - 5


भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

View Answer