Question :

मध्यप्रदेश में राज्य सचिवालय कहाँ स्थित है?


A) वल्लभ भवन में
B) सतपुड़ा में
C) विंध्याचल में
D) भारत भवन में

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में सभी मंत्रालयों तथा विभागों के समन्वय एवं सलाह के लिए एक राज्य सचिवालय होता है मध्यप्रदेश का राज्य सचिवालय भोपाल के वल्लभ भवन में स्थित है।


Related Questions - 1


बाबा अलाउद्दीन खाँ का सम्बन्ध किस नगर से है?


A) धार
B) मैहर
C) विदिशा
D) इंदौर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस साहित्यकार को छायावाद, रहस्यवाद हालावाद आदि सभी को समष्टि कहा जाता है?


A) शरद जोशी
B) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
C) गजानन माधव मुक्तिबोध
D) सुभद्रा कुमारी चौहान

View Answer

Related Questions - 3


माताटीला बाँध किस नदी पर बना हुआ है?


A) बेनगंगा
B) क्षिप्रा
C) बेतवा
D) काली सिन्ध

View Answer

Related Questions - 4


नरसिंहपुर क्षेत्र का प्रमुख विद्रोही नेता कौन था?


A) मेहरबान सिंह
B) सेठ गोविन्ददास
C) नरहरि शाह
D) बेचन सिंह

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer