Question :

मध्यप्रदेश में राज्य सचिवालय कहाँ स्थित है?


A) वल्लभ भवन में
B) सतपुड़ा में
C) विंध्याचल में
D) भारत भवन में

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में सभी मंत्रालयों तथा विभागों के समन्वय एवं सलाह के लिए एक राज्य सचिवालय होता है मध्यप्रदेश का राज्य सचिवालय भोपाल के वल्लभ भवन में स्थित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद् का वर्ष 2009 का वीरसिंह देव पुरस्कार किसे प्रदान करने की घोषणा 23 दिसंबर, 2011 को की गई?


A) डॉ. नामवर सिंह
B) डॉ. विजय
C) डॉ. केदारनाथ सिंह
D) राजेन्द्र यादव

View Answer

Related Questions - 2


शिवपुरी किस नदी के किनारे बसा हुआ है?


A) काली सिन्ध
B) नर्मदा
C) टोंस
D) धसान

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इन्दौर

(b) डिंडोरी

(c) होशंगाबाद

(d) मण्डला

 

कूटः


A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)

View Answer

Related Questions - 4


छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई थी?


A) 1 नवम्बर, 2000
B) 1 जुलाई, 2000
C) 1 अगस्त, 2000
D) 1 दिसम्बर, 2000

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन है?


A) राष्ट्रीय चम्बल (मुरैना)
B) वन विहार (भोपाल)
C) सैलाना (रतलाम)
D) जीवाश्म (मण्डला)

View Answer