Question :

मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी निम्नलिखित में किसे कहा जाता है?


A) बालाघाट
B) सिंगरौली
C) अशोकनगर
D) टीकमगढ़

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘महेश्वर’ से निम्नलिखित किस महिला शासिका का नाम विशेष रुप से जुड़ा हुआ है?


A) रानी लक्ष्मीबाई
B) रानी अवन्तीबाई
C) रानी दुर्गावती
D) न अहिल्या बाई

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम नगरपालिका कहाँ स्थापित की गयी थी?


A) जबलपुर
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) सीहोर

View Answer

Related Questions - 4


जनपद पंचायत का क्षेत्र है-


A) पाँच गाँव
B) विकास खण्ड
C) जिला
D) गाँव

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व कितना है?


A) 177
B) 188
C) 196
D) 236

View Answer