Question :

गोण्डवाना कल्प के प्रथम शैल-समूह निम्नलिखित किस नाम से जाने जाते हैं?


A) परसोरा
B) तालचीर
C) टिकी
D) चौगान

Answer : B

Description :


गोण्डवाना कल्प के प्रथम शैल-समूह तालचीर नाम से जाने जाते हैं, जो सोन-महानदी घाटियों तथा सतपुड़ा दोनों ही क्षेत्रों में मिलते हैं। ये परतें 10-122 मीटर मोटी हैं। तालचीर शैल-समूह के ऊपर करहरवारी, बराकर तथा मेटूर स्तर हैं। इन्हें दामोदर की घाटी में बराकर तथा रानीगंज स्तर के समकक्ष रखा जा सकता है।


Related Questions - 1


नर्मदा नदी किस जिले से निकलती है?


A) सिवनी
B) खण्डवा
C) सीधी
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में पत्रकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?


A) राजगढ़ में
B) धार में
C) भोपाल में
D) पन्ना में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में काली मिट्टी निम्नलिखित किस भाग में मुख्य रूप से नहीं पाई जाती है?


A) सतपुड़ा के कुछ भाग
B) नर्मदा घाटी
C) बघेलखंड
D) मालवा का पठार

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करें :

 

खनिज   :   प्रमुख उत्पादक जिला/स्थान


A) बैराइट : टीकमगढ़
B) एण्डेलुसाइट : चांदनार
C) फ्लोराइट : छिंदवाड़ा
D) पाइरीलाइट : शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 5


भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है?


A) अमेरिका
B) ब्रिटेन
C) रूस
D) जर्मनी

View Answer