Question :

गोण्डवाना कल्प के प्रथम शैल-समूह निम्नलिखित किस नाम से जाने जाते हैं?


A) परसोरा
B) तालचीर
C) टिकी
D) चौगान

Answer : B

Description :


गोण्डवाना कल्प के प्रथम शैल-समूह तालचीर नाम से जाने जाते हैं, जो सोन-महानदी घाटियों तथा सतपुड़ा दोनों ही क्षेत्रों में मिलते हैं। ये परतें 10-122 मीटर मोटी हैं। तालचीर शैल-समूह के ऊपर करहरवारी, बराकर तथा मेटूर स्तर हैं। इन्हें दामोदर की घाटी में बराकर तथा रानीगंज स्तर के समकक्ष रखा जा सकता है।


Related Questions - 1


घाटीगाँव अभयारण्य कहाँ स्थित है?


A) होशंगाबाद
B) शहडोल
C) छिंदवाड़ा
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश के सर्वाधिक वृद्धि दर प्राप्त करने वाले जिलों का सही क्रम है:


A) भोपाल, इन्दौर, सीधी
B) सीधी, इन्दौर, भोपाल
C) इन्दौर, जबलपुर, सागर
D) इन्दौर, ग्वालियर, भोपाल

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2009-10 का मध्यप्रदेश का राष्ट्रीय तानसेन सम्मान किसे प्रदान किया गया?


A) गोस्वामी गोकुलोत्सव
B) चमारा राम बघेल
C) उस्ताद औरंगजेब खान
D) राम कैलाश यादव

View Answer

Related Questions - 4


अशोक के स्तम्भ शिलालेख कहाँ हैं?


A) रुपनाथ (जबलपुर)
B) पानगुडरिया (सीहोर)
C) गुर्जरा (दतिया)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का एकमात्र खेलकूद साप्ताहिक ‘खेल हलचल’ कहाँ से प्रकाशित होता है?


A) भोपाल
B) रायसेन
C) इन्दौर
D) रतलाम

View Answer