गोण्डवाना कल्प के प्रथम शैल-समूह निम्नलिखित किस नाम से जाने जाते हैं?
A) परसोरा
B) तालचीर
C) टिकी
D) चौगान
Answer : B
Description :
गोण्डवाना कल्प के प्रथम शैल-समूह तालचीर नाम से जाने जाते हैं, जो सोन-महानदी घाटियों तथा सतपुड़ा दोनों ही क्षेत्रों में मिलते हैं। ये परतें 10-122 मीटर मोटी हैं। तालचीर शैल-समूह के ऊपर करहरवारी, बराकर तथा मेटूर स्तर हैं। इन्हें दामोदर की घाटी में बराकर तथा रानीगंज स्तर के समकक्ष रखा जा सकता है।
Related Questions - 1
कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन-सा है?
A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश ग्राम स्वराज प्रणाली में प्रतिनिधि इकाई किसे माना गया है?
A) ग्राम सभा को
B) ग्राम पंचायत को
C) जनपद पंचायत को
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश सरकार की 'बालिका समृद्धि योजना' का लाभ कितनी लड़कियों पर मिलेगा?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के निम्न राष्ट्रीय सम्मान एवं उनके क्षेत्र को सुमेलित कीजिए-
(अ) कबीर सम्मान (1) शास्त्रीय संगीत
(ब) मैथिलीशरण (2) भारतीय कविता
(स) लता मंगेशकर (3) हिंदी कविता एवं साहित्य
(द) कुमार गंधर्व (4) सुगम संगीत
अ ब स द
A) 2 3 4 1
B) 3 2 1 4
C) 4 3 2 1
D) 1 2 4 3
Related Questions - 5
लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजीकल एजुकेशन को विश्वविद्यालय के स्तर का कब घोषित किया गया?
A) सितम्बर 1995
B) अक्टूबर 1996
C) नवम्बर 1997
D) दिसम्बर 1998