Question :

गोण्डवाना कल्प के प्रथम शैल-समूह निम्नलिखित किस नाम से जाने जाते हैं?


A) परसोरा
B) तालचीर
C) टिकी
D) चौगान

Answer : B

Description :


गोण्डवाना कल्प के प्रथम शैल-समूह तालचीर नाम से जाने जाते हैं, जो सोन-महानदी घाटियों तथा सतपुड़ा दोनों ही क्षेत्रों में मिलते हैं। ये परतें 10-122 मीटर मोटी हैं। तालचीर शैल-समूह के ऊपर करहरवारी, बराकर तथा मेटूर स्तर हैं। इन्हें दामोदर की घाटी में बराकर तथा रानीगंज स्तर के समकक्ष रखा जा सकता है।


Related Questions - 1


‘लोहासुर’ किस जनजाति के प्रमुख देवता हैं?


A) उरांव
B) पनिका
C) सहरिया
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में तालाब द्वारा सिंचित जिले कौन-से हैं?


A) बालाघाट-सिवनी
B) डिण्डोरी-उमरिया
C) बैतूल-छिंदवाड़ा
D) शहडोल-जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश और राजस्थान की संयुक्त परियोजनाएँ-राणाप्रताप सागर, जवाहर सागर एवं कोटा बैराज परियोजना निम्नलिखित किस नदी से संबंधित हैं?


A) नर्मदा
B) सिन्ध
C) चम्बल
D) माही

View Answer

Related Questions - 4


केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के निम्नलिखित स्थानों को एकीकृत अधोसंरचना विकास केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है?


A) नॉदर्नटोला
B) निमरानी
C) जग्गा खेड़ी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-

 

कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।

 

कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है

View Answer