Question :

लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजीकल एजुकेशन को विश्वविद्यालय के स्तर का कब घोषित किया गया?


A) सितम्बर 1995
B) अक्टूबर 1996
C) नवम्बर 1997
D) दिसम्बर 1998

Answer : A

Description :


एशिया का प्रथम शारीरीक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय ग्वालियर में है। वर्तमान समय में इसको डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा मिल गया है। इसका नाम लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन हो गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के उज्जैन और रतलाम में शिक्षा के प्रसार हेतु 'गाँव घर' स्थापित किए गए है? इन गाँव घरों का सम्बन्ध किस प्रकार की शिक्षा से है?


A) ग्रामीण शिक्षा
B) जनजाति शिक्षा
C) नारी शिक्षा
D) प्रौढ़ शिक्षा

View Answer

Related Questions - 2


2007-08 के बजट की मुख्य विशेषता क्या रही?


A) पहली बार जेंडर बजट शामिल होना
B) पहली बार जीरोबेस बजट का प्रावधान
C) विकास बजट का प्रारूप
D) राजस्व आय एवं राजस्व घाटा बराबर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी जनजतियाँ मध्यप्रदेश में पायी जाती हैं?


A) मुण्डा, उराँव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, भील
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड, उराँव

View Answer

Related Questions - 4


हलाली नहर से लाभान्वित होने वाला जिला कौन-सा है?


A) विदिशा
B) रायसेन
C) A एवं B दोनों
D) केवल A

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश की सर्वाधिक महत्वपूर्ण फसल है:


A) गेहूँ
B) चावल
C) सोयाबीन
D) दलहन

View Answer