Question :

मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय कहाँ है?


A) रतलाम
B) उज्जैन
C) भोपाल
D) इन्दौर

Answer : C

Description :


मानवाधिकारों के संरक्षण के सफल क्रियान्वयन के लिए जिस तरह केन्द्र में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया है, उसी प्रकार मध्यप्रदेश में राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन सितम्बर, 1995 मे किया गया था। आयोग में एक अध्यक्ष तथा चार सदस्यों का प्रावधान है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-कौनसा जल प्रपात नर्मदा नदी बनाती है?


A) कपिल धारा-दुग्धधारा
B) मंधार तथा दरदी
C) धुआँधार तथा सहस्त्र धारा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?


A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी

View Answer

Related Questions - 3


असत्य युग्म का चयन करें :

 

खनिज   :   प्रमुख उत्पादक जिला/स्थान


A) बैराइट : टीकमगढ़
B) एण्डेलुसाइट : चांदनार
C) फ्लोराइट : छिंदवाड़ा
D) पाइरीलाइट : शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में कुक्कुट तथा बतखों की संख्या कितनी है?


A) 1.17 करोड के लगभग
B) 117.05 करोड़ के लगभग
C) 100.62 करोड़ के लगभग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है?


A) बालाघाट
B) महू
C) सागर
D) बुरहानपुर

View Answer