Question :
A) नैनपुर
B) जामगोदरानी
C) रामगुड़ा
D) देवगढ़
Answer : B
मध्यप्रदेश का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र किस स्थान पर लगाया गया ?
A) नैनपुर
B) जामगोदरानी
C) रामगुड़ा
D) देवगढ़
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश के देवास जिले के जामगोदरानी में प्रदेश का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है। प्रदेश में बैतूल एवं शाजापुर नये पवन ऊर्जा क्षेत्र हैं जबकि धार के जदुखेड़ा में भूसी आधारित विद्युत संयंत्र लगाया गया है।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश में 1857 का स्वतंत्रता संग्राम कहाँ शुरु हुआ?
A) ग्वालियर
B) नीमच
C) जबलपुर
D) मुरैना
Related Questions - 2
वर्तमान मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति है-
A) 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30 उत्तरी अक्षांश
B) 74°9' पूर्वी देशांतर से 81°48' पूर्वी देशांतर
C) उपर्युक्त (A) और (B)
D) केवल (A) सही है।
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम नगरपालिका कहाँ स्थापित की गयी थी?
A) जबलपुर
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) सीहोर
Related Questions - 4
मध्य प्रदेश में कपिलधारा योजना का क्या ध्येय है?
A) नहर निर्माण करना
B) कृषि भूमि हेतु सिंचाई सुविधा उपलब्ध
C) दूध उत्पादन करना
D) पशु चारा उत्पादन
Related Questions - 5
चन्देरी के शासक मेदिनीराय पर निम्नलिखित किस मुगल बादशाह ने आक्रमण किया था?
A) बाबर ने
B) हुमायूँ ने
C) अकबर ने
D) जहाँगीर ने