Question :

मध्यप्रदेश का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र किस स्थान पर लगाया गया ?


A) नैनपुर
B) जामगोदरानी
C) रामगुड़ा
D) देवगढ़

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के देवास जिले के जामगोदरानी में प्रदेश का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है। प्रदेश में बैतूल एवं शाजापुर नये पवन ऊर्जा क्षेत्र हैं जबकि धार के जदुखेड़ा में भूसी आधारित विद्युत संयंत्र लगाया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के 2003 में गठित जिलों में शामिल है-


A) सीधी
B) हरदा
C) बड़वानी
D) बुरहानपुर

View Answer

Related Questions - 2


‘माखनलाल चतुर्वेदी’ का जन्म किस स्थान पर हुआ था?


A) बाबई ग्राम
B) टिगरिया ग्राम
C) श्योपुर ग्राम
D) जमानी ग्राम

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिएः

 

 A. शिवपुरी  1. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
 B. मण्डला  2. बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
 C. बस्तर  3. माधव राष्ट्रीय उद्यान
 D. शहडोल  4. माधव राष्ट्रीय उद्यान

 

A  B  C  D


A) 2 4 1 3
B) 1 2 3 4
C) 3 1 4 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का ऐसा पर्यटन स्थल जो अपने मंदिरों के लिए प्रख्यात् है-


A) दन्तेवाड़ा
B) मैहर
C) खजुराहो
D) मांडू

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश के किस स्कूल को आई.एस.ओ. -9001 तथा 14001 प्रमाण-पत्र मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है?


A) जवाहर लाल नेहरु स्कूल (भोपाल)
B) एमराल्ड स्कूल (इंदौर)
C) नवोदय विद्यालय (देवास)
D) दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल (इंदौर)

View Answer