Question :

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के दल ने मध्य प्रदेश के किस स्थल से सिंधु घाटी सभ्यता के चिन्ह प्राप्त किये थे?


A) सतना
B) मंदसौर
C) जबलपुर
D) रीवा

Answer : C

Description :


कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के एक दल ने सन् 1932 में सिंधु घाटी सभ्यता के चिन्ह मध्यप्रदेश के जबलपुर और बालाघाट जिलों से प्राप्त किये थे।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के संबंध में 11वीं एवं 12वीं पंचवर्षीय योजना से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?

 

(i) 11वीं पंचवर्षीय योजना में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में 10.02 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो देश की औसत वृद्धि से अधिक है

(ii)  12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए राज्य सकल घरेलू उत्पाद में 12 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

(iii) औद्योगिक क्षेत्र में 11वीं पंचवर्षीय योजना में 10 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित था, 12वीं पंचवर्षीय योजना में इसका लक्ष्य 12 प्रतिशत रखा गया है

(iv) 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान सेवा क्षेत्र में 11.7 प्रतिशत वृद्धि रही, 12वीं पंचवर्षीय योजना में वृद्धि दर 13.75 प्रतिशत निर्धारित की गई है

सत्य कूट का चयन करें:


A) (i) एवं (iv)
B) (ii) एवं (iii)
C) (i), (ii) एवं (iii)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में राज्यसभा की कितनी सीटें हैं?


A) 12
B) 13
C) 15
D) 11

View Answer

Related Questions - 4


माण्डू में निम्न में से कौन-सा महल है?


A) रानी रुपमती महल
B) अशर्फी महल
C) दाई का महल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) उदयगिरि गुफाएँ    (1) प्रागौतिहासिक शैल चित्र
 (ब) भीमबेटका  (2) शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी
 (स) बाँधवगढ़   (3) रामकथा से जुड़ा स्थल
 (द) चित्रकूट  (4) राष्ट्रीय उद्यान

 

कूटः अ ब स द


A) 3 4 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 2 1 4 3

View Answer