Question :

मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

Answer : B

Description :


2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे कम जनसंख्या एवं उनके क्रम वाले जिले इस प्रकार हैः

 

जिले     जनसंख्या    क्रम

भिंड     6720       1

दतिया   9977       2

मुरैना    12974      3

शाजापुर  25302      4

मंदसौर   37523      5

 

उपर्युक्त तालिका से स्पष्ट है कि प्रदेश के भिंड जिले में सबसे कम जनसंख्या निवास करती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ पर स्थित है?


A) इटारसी
B) नलखेड़ा
C) सुसनेर
D) भगवानपुर

View Answer

Related Questions - 2


मैहर में संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?


A) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
B) उस्ताद कलाउद्दीन खाँ
C) उस्ताद अमीर खाँ
D) महाराज चक्रधर सिंह

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) कर्मा नृत्य (1) बुंदेलखंड
(ब) हरदौला की मनौती (2) कंजर तथा बंजारे
(स) लहँगी नृत्य (3) निमाड़
(द) काठी (4) पूर्वी मध्यप्रदेश

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 4


राज्य पुनर्गठन से पूर्व मध्यप्रदेश को किन-किन नामों से जाना जाता था?


A) ब्रिटिश शासनकाल में सेन्ट्रल प्रॉविन्सेज एवं बरार
B) सेण्ट्रल इण्डिया
C) पश्चिम की रियासतों का मध्य भारत
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में किस स्थान की साड़ियाँ प्रसिद्ध हैं?


A) दतिया
B) सतना
C) चन्देरी
D) भोपाल

View Answer