मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः
जिलों के नाम | क्रम संख्या |
(अ) मंदसौर | (1) 1 |
(ब) भिंड | (2) 3 |
(स) दतिया | (3) 2 |
(द) शाजापुर | (4) 4 |
(य) मुरैना | (5) 5 |
कूटः
A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4
Answer : B
Description :
2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे कम जनसंख्या एवं उनके क्रम वाले जिले इस प्रकार हैः
जिले जनसंख्या क्रम
भिंड 6720 1
दतिया 9977 2
मुरैना 12974 3
शाजापुर 25302 4
मंदसौर 37523 5
उपर्युक्त तालिका से स्पष्ट है कि प्रदेश के भिंड जिले में सबसे कम जनसंख्या निवास करती है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा नगर निम्नलिखित में से कौन-सा है?
A) ग्वालियर
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) उज्जैन
Related Questions - 2
किस अधिनियम के लिए मध्य प्रदेश को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार दिया गया?
A) लोक सेवा गारंटी अधिनियम
B) सूचना अधिकार अधिनियम
C) वृद्ध सेवा अधिनियम
D) बाल सेवा अधिनियम
Related Questions - 3
मध्य प्रदेश के लोकगीतों से सम्बन्धित असत्य जोड़ी चुनिएः
लोकगीत – क्षेत्र
A) नागपंथी गीत - मालवा
B) संत सिंगाजी भजन - निमाड़
C) देवारी गायन - बुंदेलखण्ड
D) बिरहा गायन - बघेलखण्ड
Related Questions - 4
भारतीय वन अधिकारियों को आधुनिक व्यापारिक तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए निम्नलिखित किस स्थान पर 'इण्डियन इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट' की स्थापना की गई है?
A) देहरादून
B) अहमदाबाद
C) जबलपुर
D) बालाघाट
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा ग्राम है:
A) कस्तूरबा (इन्दौर)
B) शाहपुरा (मण्डला)
C) सबलगढ़ (मुरैना)
D) मनासा (मन्दसौर)