Question :

मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

Answer : B

Description :


2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे कम जनसंख्या एवं उनके क्रम वाले जिले इस प्रकार हैः

 

जिले     जनसंख्या    क्रम

भिंड     6720       1

दतिया   9977       2

मुरैना    12974      3

शाजापुर  25302      4

मंदसौर   37523      5

 

उपर्युक्त तालिका से स्पष्ट है कि प्रदेश के भिंड जिले में सबसे कम जनसंख्या निवास करती है।


Related Questions - 1


रेप्टाइल पार्क कहाँ स्थित है?


A) मुरैना
B) पन्ना
C) सागर
D) टीकमगढ़

View Answer

Related Questions - 2


 सुमेलित कीजिए-

 

A. मण्डला 1. पहाड़ी कोरबा
B. जशपुर 2. बैगा
C. ग्वालियर 3. भारिया
D. पातालकोट 4. सहरिया

 

कूटः a b c d


A) 2 1 4 3
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 1 4 3 2

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

स्थल दर्शनीय स्थल
(अ) चित्रकूट (1) मान्धाता मंदिर
(ब) मैहर (2) राम मंदिर
(स) ओरछा (3) माँ शारदा मंदिर
(द) ओंकारेश्वर (4) पौराणिक स्थल

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम का गठन कब किया गया?


A) 1968
B) 1970
C) 1978
D) 1980

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दुस्तानी संगीत का ‘शलाका-पुरुष’ किसे कहा जाता है?


A) उस्ताद रजब अली खाँ
B) उस्ताद निसार हुसैन खाँ
C) पं. कृष्णराव शंकर पंडित
D) कुमार गन्धर्व

View Answer