मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः
जिलों के नाम | क्रम संख्या |
(अ) मंदसौर | (1) 1 |
(ब) भिंड | (2) 3 |
(स) दतिया | (3) 2 |
(द) शाजापुर | (4) 4 |
(य) मुरैना | (5) 5 |
कूटः
A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4
Answer : B
Description :
2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे कम जनसंख्या एवं उनके क्रम वाले जिले इस प्रकार हैः
जिले जनसंख्या क्रम
भिंड 6720 1
दतिया 9977 2
मुरैना 12974 3
शाजापुर 25302 4
मंदसौर 37523 5
उपर्युक्त तालिका से स्पष्ट है कि प्रदेश के भिंड जिले में सबसे कम जनसंख्या निवास करती है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के किस पुलिस महाविद्यालय में अपराध अनुसंधान का प्रशिक्षण दिया जाता है?
A) भोपाल
B) इंदौर
C) ग्वालियर
D) सागर
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में गैस पर आधारित उर्वरक कारखाना कहाँ स्थित है?
A) सागर
B) सीधी
C) गुना
D) सतना
Related Questions - 3
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने प्रदेश के किन शहरों में अपने कार्यक्षेत्र को विस्तार देने के लिए राज्य सरकार के साथ 50 एकड़ जमीन पर आई. टी. पार्क विकसित करने के लिए एक समझौता किया है?
A) जबलपुर एवं विदिशा
B) इन्दौर एवं भोपाल
C) उज्जैन एवं देवास
D) महू एवं गुना
Related Questions - 4
राज्य का प्रथम सौर ऊर्जा ग्राम है-
A) कस्तूरबा (इंदौर)
B) शाहपुरा (मण्डला)
C) सबलगढ़ (मुरैना)
D) दबोह (भिण्ड)
Related Questions - 5
उर्दू साहित्य के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
A) इकबाल सम्मान
B) लतीफ सम्मान
C) हुसैन सम्मान
D) अल्ला-रक्खा सम्मान सम्मान