Question :

मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

Answer : B

Description :


2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे कम जनसंख्या एवं उनके क्रम वाले जिले इस प्रकार हैः

 

जिले     जनसंख्या    क्रम

भिंड     6720       1

दतिया   9977       2

मुरैना    12974      3

शाजापुर  25302      4

मंदसौर   37523      5

 

उपर्युक्त तालिका से स्पष्ट है कि प्रदेश के भिंड जिले में सबसे कम जनसंख्या निवास करती है।


Related Questions - 1


वनों का राष्ट्रीयकरण करने वाला देश का प्रथम प्रदेश है-


A) मध्यप्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में हीरों का उत्खनन किसके द्वारा किया जाता है?


A) नेशनल मिनरल डेवलपमेण्ट कॉर्पोरेशन
B) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड
C) भारत ऐलुमीनियम कम्पनी
D) कोल इण्डिया लिमिटेड

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का एकमात्र अंतर्राज्यीय बस अड्डा कहाँ बनाया जा रहा है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) खजुराहो
D) सागर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे?


A) अर्जुन सिंह
B) माधवराव सिंधिया
C) श्यामाचरण शुक्ल
D) सुन्दरलाल पटवा

View Answer

Related Questions - 5


खेल और संबंधित खिलाड़ी के सही जोड़े बनाइयेः

 

खिलाड़ी खेल
(अ) कबीर अंसारी (1) टेबल-टेनिस
(ब) बी.एम.तापड़िया (2) हॉकी
(स) जाले गोदरेज (3) क्रिकेट
(द) अशोक जगदाले (4) बैडमिन्टन

 

अ ब स द


A) 2 4 1 3
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 1 3 2

View Answer