Question :

मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

Answer : B

Description :


2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे कम जनसंख्या एवं उनके क्रम वाले जिले इस प्रकार हैः

 

जिले     जनसंख्या    क्रम

भिंड     6720       1

दतिया   9977       2

मुरैना    12974      3

शाजापुर  25302      4

मंदसौर   37523      5

 

उपर्युक्त तालिका से स्पष्ट है कि प्रदेश के भिंड जिले में सबसे कम जनसंख्या निवास करती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के मामले में सबसे कम अनुसूचित जाति (एस.सी.) जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?


A) मण्डला
B) झाबुआ
C) डिण्डोरी
D) बड़वानी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस स्थान से कुषाण नरेश विम कैडफिसेस का सिक्सा प्राप्त हुआ है?


A) विदिशा
B) उज्जैन
C) बालाघाट
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असत्य है?

 

कला   -   कलाकार


A) सरोद वादन – उस्ताद अमजद अली खाँ
B) निरगुणी भजन गायक – प्रह्लाद सिंह टिपाण्या
C) चित्रकला – उस्ताद विलायत खाँ
D) मृदंग वादन – सखाराम पंत आगले

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में “लोहानी समिति” का गठन निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के लिए किया गया है?


A) मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के क्षेत्र विभाजन के लिए
B) पंचायतों के लिए वित्त व्यवस्था के स्रोत सुझाने के लिए
C) मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शासकीय सेवकों के विभाजन के लिए
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


माण्डव को मुगलकाल में निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता था?


A) रानी रुपमति नगर
B) बाज बहादुरनगर
C) शादियाबाद
D) हुसैनाबाद

View Answer