Question :

मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

Answer : B

Description :


2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे कम जनसंख्या एवं उनके क्रम वाले जिले इस प्रकार हैः

 

जिले     जनसंख्या    क्रम

भिंड     6720       1

दतिया   9977       2

मुरैना    12974      3

शाजापुर  25302      4

मंदसौर   37523      5

 

उपर्युक्त तालिका से स्पष्ट है कि प्रदेश के भिंड जिले में सबसे कम जनसंख्या निवास करती है।


Related Questions - 1


आदिम जनजाति कोरकू मध्यप्रदेश के किन जिलों में मुख्यतः पाई जाती है?


A) दक्षिण के जिले
B) उत्तर-पश्चिम के जिले
C) पूर्वी जिले
D) उत्तर-पूर्वी जिले

View Answer

Related Questions - 2


‘सेकसरिया पुरस्कार’ से दो बार सम्मानित साहित्यकार कौन हैं?


A) सुभद्राकुमारी चौहान
B) पं. माखनलाल चतुर्वेदी
C) गजानन माधव मुक्तिबोध
D) मुल्ला रमूजी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के राजकीय पक्षी दूधराज (पैराडाइज फ्लाइकेचर) के संरक्षण के लिए निम्नलिखित कौन-सा अभयारण्य प्रसिद्ध है?


A) बोरी अभयारण्य
B) सरदारपुर अभयारण्य
C) सिंघोरी अभयारण्य
D) पनपथा अभयारण्य

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख जिले कौन-से हैं, जो कर्क रेखा के सबसे अधिक समीप हैं?


A) विदिशा, शाजापुर, भोपाल
B) सीहोर, विदिशा, जबलपुर
C) उज्जैन, रतलाम, राजगढ़
D) शहडोल, उमरिया, पन्ना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस क्षेत्र में होती है?


A) पूर्वी क्षेत्र
B) पश्चिमी क्षेत्र
C) उत्तरी क्षेत्र
D) दक्षिणी क्षेत्र

View Answer