Question :

मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

Answer : B

Description :


2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे कम जनसंख्या एवं उनके क्रम वाले जिले इस प्रकार हैः

 

जिले     जनसंख्या    क्रम

भिंड     6720       1

दतिया   9977       2

मुरैना    12974      3

शाजापुर  25302      4

मंदसौर   37523      5

 

उपर्युक्त तालिका से स्पष्ट है कि प्रदेश के भिंड जिले में सबसे कम जनसंख्या निवास करती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में राज्यपाल को कौन-सा अधिकार प्राप्त है?


A) मंत्रिमंडल की नियुक्ति
B) मुख्यमंत्री की नियुक्ति
C) मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलाने का
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश राज्य-विधान सभा में अनुसूचित-जनजाति के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं?


A) 36
B) 40
C) 45
D) 47

View Answer

Related Questions - 3


अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 4


उपलब्ध जानकारी के अनुसार, राज्य में सर्वप्रथम 1905 में विद्युत उत्पादन कहाँ शुरू हुआ था?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) छतरपुर
D) अनूपपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में निम्न में से किन जिलों में कंटीले वन पाए जाते हैं?


A) ग्वालियर
B) श्योपुर
C) मण्डला
D) उपर्युक्त सभी

View Answer