Question :

मध्यप्रदेश राज्य-विधान सभा में अनुसूचित-जनजाति के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं?


A) 36
B) 40
C) 45
D) 47

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश राज्य विधान-सभा में कुल 230 स्थान है। जिसमें से 47 स्थान (पूर्व में 41 थे, हो गए) राज्य की अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) के लिए आरक्षित किए गए हैं।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभयारण्य कहाँ स्थित है?


A) शिवपुरी
B) दतिया
C) भिण्ड
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश एकलव्य पुरस्कार किस आयु वर्ग के खिलाड़ी को दिया जाता है?


A) 15 वर्ष से कम
B) 19 वर्ष से कम
C) 21 वर्ष से कम
D) 25 वर्ष से कम

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले निम्न खनिजों को उनके प्राप्ति स्थलों से मिलान कीजिए?

 

 A. रॉक फॉस्फेट  1. जबलपुर
 B. संगमरमर  2. झाबुआ
 C. जिप्सम  3. भेड़ाघाट
 D. सुरमा  4. रीवा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 2, 3, 4, 1

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कुल अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या कितनी है?


A) 1, 53, 16, 784
B) 2, 11, 25, 324
C) 1, 25, 32, 235
D) 1, 27, 55, 240

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के उज्जैन और रतलाम में शिक्षा के प्रसार हेतु 'गाँव घर' स्थापित किए गए है? इन गाँव घरों का सम्बन्ध किस प्रकार की शिक्षा से है?


A) ग्रामीण शिक्षा
B) जनजाति शिक्षा
C) नारी शिक्षा
D) प्रौढ़ शिक्षा

View Answer