Question :

मध्यप्रदेश में गैस आधारित पहला विद्युत गृह कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) भाण्डोर
B) मंगवानी
C) जामगोदरानी
D) किरनापुर

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में गैस पर आधारित पहला विद्युत गृह प्रदेश के दतिया जिले के भाण्डेर में स्थापित किया जा रहा है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) कर्मा नृत्य (1) बुंदेलखंड
(ब) हरदौला की मनौती (2) कंजर तथा बंजारे
(स) लहँगी नृत्य (3) निमाड़
(द) काठी (4) पूर्वी मध्यप्रदेश

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 2


हरिशंकर परसाई को मुख्यतः किस क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए जाना जाता है?


A) कहानी लेखन
B) निबंध लेखन
C) व्यंग्य लेखन
D) नाटक लेखन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से भवभूति की रचना कौन-सी है?


A) महावीरचरित
B) मालती माधव
C) उत्तर रामचरित
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित नदियों को उनके अवसान स्थलों से मिलाइये?

 

नदियाँ अवसान स्थल
 (A) ताप्ती  (1) चम्बल
 (B) कुनू  (2) नर्मदा
 (C) बेतवा  (3) अरब सागर
 (D) गार  (4) यमुना

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 3, 2, 1
B) 2, 3, 4, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश विधान सभा के भवन का वास्तुकार कौन है?


A) चार्ल्स कोरिया
B) अशोक बाजपेई
C) लार्काबूजियर
D) ल्यूटियन्स

View Answer