Question :

मध्यप्रदेश की राजनीति के आधार तत्व हैं-


A) भौगोलिक
B) क्षेत्रीय
C) आर्थिक
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की राजनीति के आधार तत्वों में भौगोलिक, क्षेत्रीय, आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, अनुसूचित जाति-अनुसूचित-जनजाति, जातिवाद, साम्प्रदायिकता एवं वैयक्तिकता आदि शामिल हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में खंबा बाबा के नाम से किसे जाना जाता है?


A) शहीद स्मारक (ओरछा)
B) कबीर चौरा (अमरकंटक)
C) हेलियोडोरस का स्तंभ (विदिशा)
D) तात्या टोपे की विशाल मूर्ति (शिवपुरी)

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में वनस्पति तेल का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) मस्की
B) देवास
C) बंडोल
D) बानमोर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौनसा नगर जिला मुख्यालय नहीं है?


A) कटनी
B) कवर्धा
C) इटारसी
D) सीहोर

View Answer

Related Questions - 4


खैर वृक्ष से क्या निकाला जाता है?


A) तेल
B) गोंद
C) लाख
D) कत्था

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) पचमढ़ी
 (B) डचेस फॉल  (2) इन्दौर
 (C) झाड़ी दाह  (3) खीवनी
 (D) शंकर फॉल  (4) सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2

View Answer