Question :

उर्दू साहित्य के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?


A) इकबाल सम्मान
B) लतीफ सम्मान
C) हुसैन सम्मान
D) अल्ला-रक्खा सम्मान सम्मान

Answer : A

Description :


1986 में स्थापित इकबाल सम्मान मध्यप्रदेश शासन द्वारा उर्दू में श्रेष्ठ रचनात्मक लेखन के लिए दिया जाता है। इसकी पुरस्कार राशि दो लाख (पूर्व में एक लाख) रुपये है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में अब तक कितनी पंचवर्षीय योजनाएँ निर्मित एवं क्रियान्वित की गई हैं?


A) 8
B) 9
C) 10
D) 11

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किन जिलों में ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन पाये जाते हैं?


A) सागर, छिंदवाड़ा, छतरपुर
B) मण्डला, बालाघाट, सीधी
C) श्योपुर, शिवपुरी, रतलाम
D) इन्दौर, देवास, उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसे गंगा तथा नर्मदा का जल विभाजक माना जाता है?


A) कैमूर कगार
B) भाण्डेर कगार
C) (A) एवं (B) दोनों
D) केवल (B)

View Answer

Related Questions - 4


विष्णु के वराह अवतार की झाँकी की प्रतिमा निम्न में से कहाँ पायी गई है?


A) नरसिंहपुर में
B) बालाघाट में
C) उदयगिरि की एक गुफा में (विदिशा) के समीप
D) साँची में

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश डाक-तार परिमण्डल का गठन कब हुआ?


A) 1962
B) 1963
C) 1964
D) 1965

View Answer