Question :

मध्यप्रदेश में कृषक परिषदों का गठन कब किया गया ?


A) 1998
B) 1999
C) 2000
D) 2001

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के सभी जिलों में कृषक परिषदों के गठन का आदेश प्रदेश शासन ने दिसम्बर 2000 में पारित किया था. ये कृषक परिषदें अपने-अपने जिलों में कृषि उत्पादन तथा कृषि के कार्यक्रम तय करेंगी तथा उस पर निगरानी भी रखेंगी। इन परिषदों में केवल कृषकों को ही सम्मिलित किया जाएगा।


Related Questions - 1


कन्हरगढ़ दुर्ग किस जिले में है?


A) उमरिया
B) शहडोल
C) दतिया
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 2


बाघ की गुफाएँ किस जिले में स्थित हैं?


A) छिन्दवाड़ा
B) धार
C) विदिशा
D) बस्तर

View Answer

Related Questions - 3


‘माखनलाल चतुर्वेदी’ का जन्म किस स्थान पर हुआ था?


A) बाबई ग्राम
B) टिगरिया ग्राम
C) श्योपुर ग्राम
D) जमानी ग्राम

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश विधान सभा के भवन का वास्तुकार कौन है?


A) चार्ल्स कोरिया
B) अशोक बाजपेई
C) लार्काबूजियर
D) ल्यूटियन्स

View Answer

Related Questions - 5


विजयनगर (गुना) स्थित नेशनल फर्टीलाइज़र कारखानों का निर्माण निम्नलिखित किस देश के सहयोग से हुआ है?


A) इटली एवं अमेरिका
B) ब्रिटेन एवं रूस
C) जापान एवं फ्रांस
D) जर्मनी एवं द. कोरिया

View Answer