Question :

मध्यप्रदेश में कृषक परिषदों का गठन कब किया गया ?


A) 1998
B) 1999
C) 2000
D) 2001

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के सभी जिलों में कृषक परिषदों के गठन का आदेश प्रदेश शासन ने दिसम्बर 2000 में पारित किया था. ये कृषक परिषदें अपने-अपने जिलों में कृषि उत्पादन तथा कृषि के कार्यक्रम तय करेंगी तथा उस पर निगरानी भी रखेंगी। इन परिषदों में केवल कृषकों को ही सम्मिलित किया जाएगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के कृषि संस्थानों से संबंधित असंगत को बताइए:


A) चावल अनुसंधान केंद्र बड़वान में है
B) कृषि अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान जबलपुर में है
C) उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


91वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 के बाद मध्यप्रदेश विधान मंडल में मंत्रिपरिषद के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?


A) 32
B) 33
C) 34
D) 35

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की प्रमुख अकादमियों एवं उनकी स्थापना वर्ष के युग्मों मे कौन सा गलत हैं?

 

अकादमी - स्थापना वर्ष


A) उर्दू अकादमी - 1976
B) कालिदास अकादमी - 1974
C) संगीत अकादमी - 1978
D) सिंधी अकादमी - 1983

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में जिला मार्गों की लम्बाई कितनी है?


A) 10112 किमी.
B) 10255 किमी.
C) 11572 किमी.
D) 12778 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में रेल सेवा आयोग का मुख्यालय कहाँ है?


A) इटारसी
B) रीवा
C) भोपाल
D) ग्वालियर

View Answer