Question :

मध्यप्रदेश में कृषक परिषदों का गठन कब किया गया ?


A) 1998
B) 1999
C) 2000
D) 2001

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के सभी जिलों में कृषक परिषदों के गठन का आदेश प्रदेश शासन ने दिसम्बर 2000 में पारित किया था. ये कृषक परिषदें अपने-अपने जिलों में कृषि उत्पादन तथा कृषि के कार्यक्रम तय करेंगी तथा उस पर निगरानी भी रखेंगी। इन परिषदों में केवल कृषकों को ही सम्मिलित किया जाएगा।


Related Questions - 1


तृतीय पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या थी?


A) 1961 से 66
B) 1962 से 67
C) 1963 से 68
D) 1964 से 69

View Answer

Related Questions - 2


सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी अपराध ____________ हैं?


A) संज्ञेय
B) जमानतीय
C) शमनीय
D) कारावास तथा जुर्माना दोनों से दंडनीय

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश शासन ने महादेवी वर्मा पुरस्कार की स्थापना कब की?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत आने वाली कमियों को दूर करने के लिए सत्ता को विकेंद्रित करने के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरु की गई हैं?


A) ग्राम्या योजना
B) समर्थ योजना
C) प्रोजेक्ट शक्तिमान योजना
D) ग्राम स्वराज योजना

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा असंगत है-


A) सीमा भण्डारी - बैडमिंटन
B) शाश्वत पटेल - हॉकी
C) शबाना कुरेशी - हैण्डबॉल
D) सुप्रीम कौर - बास्केटबॉल

View Answer