Question :

मध्यप्रदेश में कृषक परिषदों का गठन कब किया गया ?


A) 1998
B) 1999
C) 2000
D) 2001

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के सभी जिलों में कृषक परिषदों के गठन का आदेश प्रदेश शासन ने दिसम्बर 2000 में पारित किया था. ये कृषक परिषदें अपने-अपने जिलों में कृषि उत्पादन तथा कृषि के कार्यक्रम तय करेंगी तथा उस पर निगरानी भी रखेंगी। इन परिषदों में केवल कृषकों को ही सम्मिलित किया जाएगा।


Related Questions - 1


माताटीला बाँध किस नदी पर बना हुआ है?


A) बेनगंगा
B) क्षिप्रा
C) बेतवा
D) काली सिन्ध

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस क्षेत्र में होती है?


A) पूर्वी क्षेत्र
B) पश्चिमी क्षेत्र
C) उत्तरी क्षेत्र
D) दक्षिणी क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


2007-08 के बजट की मुख्य विशेषता क्या रही?


A) पहली बार जेंडर बजट शामिल होना
B) पहली बार जीरोबेस बजट का प्रावधान
C) विकास बजट का प्रारूप
D) राजस्व आय एवं राजस्व घाटा बराबर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा असंगत है?


A) सायकल उद्योग - गुना
B) घड़ी कारखाना - ग्वालियर
C) छाता उद्योग - महू
D) डीजल इंजन कारखाना - इन्दौर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में 'ऑप्टिकल्स फाइबर' कारखाना कहाँ स्थापित किया गया है?


A) बैढ़न
B) मण्डीदीप
C) करोढ़रा
D) बीना

View Answer