Question :

मध्यप्रदेश में कृषक परिषदों का गठन कब किया गया ?


A) 1998
B) 1999
C) 2000
D) 2001

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के सभी जिलों में कृषक परिषदों के गठन का आदेश प्रदेश शासन ने दिसम्बर 2000 में पारित किया था. ये कृषक परिषदें अपने-अपने जिलों में कृषि उत्पादन तथा कृषि के कार्यक्रम तय करेंगी तथा उस पर निगरानी भी रखेंगी। इन परिषदों में केवल कृषकों को ही सम्मिलित किया जाएगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में टिन कहाँ पाया जाता है?


A) मंडला
B) बैतूल
C) सिवनी
D) डिण्डोरी

View Answer

Related Questions - 2


किस जिले में सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला नहीं है?


A) झाबुआ
B) सीधी
C) शहडोल
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का पब्लिक-प्रायवेट पार्टनरशिप के आधार पर पहला मेडिकल कॉलेज कहाँ बनाया गया?


A) देवास
B) रतलाम
C) खण्डवा
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की प्रथम महिला आई.पी.एस. अधिकारी कौन थीं?


A) निर्मला बुच
B) कु. आशा गोपाल
C) सरला ग्रेवाल
D) प्रेमलता अग्रवाल

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

व्यक्ति समाधि स्थल

(अ) मोहम्मद गौस का मकबरा                            (1) सांख्य सागर

(ब) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा                 (2) जाधव सारग

(स) सांख्याराजे सिंधिया की समाधि                       (3) ग्वालियर

(द) तात्या टोपे की समाधि                                (4) भोपाल समाधि

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 3 4 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 1 4 3

View Answer