Question :

मध्यप्रदेश के किस जिले में विश्व का पहला ‘क्लॉक टेम्पल’ (घड़ी मंदिर) बनाया जा रहा है?


A) इंदौर
B) मंदसौर
C) अलीराजपुर
D) बुरहानपुर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की महू तहसील से सात किमी. दूर ग्राम भगोरा मे पातालपानी झरने के ठीक सामने पहाड़ी पर विश्व का पहला ‘क्लॉक टेम्पल’ (घड़ी मंदिर) बनाया जा रहा है। पर्याप्त धूप की जरुरत के मद्देनजर भगोरा में अहिंसा पर्वत पर यह अनूठा मंदिर बन रहा है।


Related Questions - 1


केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राज्य का प्रथम और देश का दसवां बायोस्फीयर रिजर्व किसे घोषित किया गया है?


A) सोन
B) राष्ट्रीय चम्बल
C) पचमढ़ी
D) घाटीगाँव

View Answer

Related Questions - 2


बड़वानी जिले में किसकी प्रतिमा है?


A) आदिनाथ (बावनगजा मूर्ति)
B) महावीर स्वामी
C) वासुपूज्य ऋषभनाथ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी नदी परियोजना कौन है?


A) नर्मदा सागर
B) गाँधी सागर
C) इन्दिरा नगर
D) जवाहर सागर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में असत्य कथन का चयन करें


A) प्रदेश में मैंगनीज का भण्डार लगभग 196.2 लाख टन है। यह छिन्दवाड़ा तथा बलाघाट में सर्वाधिक रूप से मिलता है
B) मध्यप्रदेश में सुरमा का उत्पादन इन्दौर जिले में होता है
C) मध्यप्रदेश में फेल्सपार जबलपुर तथा शहडोल में पाया जाता है
D) मध्यप्रदेश में मिलने वाला संगमरमर पत्थर आर्कियन युग की चट्टानों से संबंधित है

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ किया गया?


A) 1 अप्रैल, 1951
B) 1 मई, 1952
C) 1 अप्रैल, 1953
D) 1 अप्रैल, 1956

View Answer