मध्यप्रदेश के किस जिले में विश्व का पहला ‘क्लॉक टेम्पल’ (घड़ी मंदिर) बनाया जा रहा है?
A) इंदौर
B) मंदसौर
C) अलीराजपुर
D) बुरहानपुर
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की महू तहसील से सात किमी. दूर ग्राम भगोरा मे पातालपानी झरने के ठीक सामने पहाड़ी पर विश्व का पहला ‘क्लॉक टेम्पल’ (घड़ी मंदिर) बनाया जा रहा है। पर्याप्त धूप की जरुरत के मद्देनजर भगोरा में अहिंसा पर्वत पर यह अनूठा मंदिर बन रहा है।
Related Questions - 1
देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-
(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी
सत्य कूट का चयन करेः
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में प्रागैतिहासिक शैल चित्र कहाँ पाये जाते हैं?
A) बाघ की गुफाएँ
B) उदयगिरी
C) सोनगिरी
D) भीमबेटका
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में स्थित खजुराहो के मंदिरों का निर्माण किस वंश के शासकों ने कराया था?
A) चोल
B) पल्लव
C) चन्देल
D) चालुक्य
Related Questions - 4
अविभाजित मध्यप्रदेश की उत्तर से दक्षिण की ओर चौड़ाई कितनी थी?
A) 996 किमी.
B) 992 किमी.
C) 870 किमी.
D) 605 किमी.
Related Questions - 5
निम्न में से असत्य युग्म को चुनिए-
A) भास्कर मंदिर - बालाजी
B) बड़े बाबा का मंदिर - कुण्डलगिरि
C) भैंसादेवी का प्राचीन शिव मंदिर - बैतूल
D) कन्हरगढ़ का दुर्ग - शिवपुरी