Question :

बरमान का मेला आयोजित किया जाता है-


A) सोदालपुर में
B) पोरसा में
C) पिपलिया खुर्द में
D) गाडरवारा में

Answer : D

Description :


नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील में बरमान का मेला प्रतिवर्ष पौष-माघ (जनवरी) में मेला लगता है। मकर संक्रांति से प्रारम्भ होकर यह मेला 13 दिन तक चलता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में राज्य सचिवालय कहाँ स्थित है?


A) वल्लभ भवन में
B) सतपुड़ा में
C) विंध्याचल में
D) भारत भवन में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में दीनदयाल चलित अस्पताल योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 1 मई, 2005
B) 29 मई, 2006
C) 1 अप्रैल, 2007
D) 25 अप्रैल, 2008

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-

 

नदी उद्गम स्थल
 (A) तवा  (1) विंध्याचल पर्व
 (B) पार्वती  (2) पचमढ़ी
 (C) कालीसिंध  (3) सीहोर जिला
 (D) केन  (4) बागली गाँव

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में काली मिट्टी निम्नलिखित किस भाग में मुख्य रूप से नहीं पाई जाती है?


A) सतपुड़ा के कुछ भाग
B) नर्मदा घाटी
C) बघेलखंड
D) मालवा का पठार

View Answer

Related Questions - 5


बाबा अलाउद्दीन खाँ का सम्बन्ध किस नगर से है?


A) धार
B) मैहर
C) विदिशा
D) इंदौर

View Answer