Question :

बरमान का मेला आयोजित किया जाता है-


A) सोदालपुर में
B) पोरसा में
C) पिपलिया खुर्द में
D) गाडरवारा में

Answer : D

Description :


नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील में बरमान का मेला प्रतिवर्ष पौष-माघ (जनवरी) में मेला लगता है। मकर संक्रांति से प्रारम्भ होकर यह मेला 13 दिन तक चलता है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के प्रमुख राजवंश एवं उनकी राजधानी से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?


A) ओलिकर वंश-दशपुर
B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
C) बुन्देलावंश-ओरछा
D) परमार वंश-इन्दौर

View Answer

Related Questions - 2


‘खेलगाँव’ का शिलान्यास निम्नलिखित किस तिथि को किया गया?


A) 5 अप्रैल, 2007
B) 3 मार्च, 2006
C) 10 मई, 2007
D) 28 फरवरी, 2007

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कुल अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या कितनी है?


A) 1, 53, 16, 784
B) 2, 11, 25, 324
C) 1, 25, 32, 235
D) 1, 27, 55, 240

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान/अभयारण्य को प्रोजेक्ट टाइगर के नवीन क्षेत्रों में शामिल किया गया है?


A) संजय नेशनल पार्क
B) संजय डुबरी वन्य प्राणी
C) A एवं B दोनों
D) केवल A

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?


A) राष्ट्रपति
B) राज्यापाल
C) अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग
D) अध्यक्ष, राज्य लोक सेवा आयोग

View Answer