Question :

बरमान का मेला आयोजित किया जाता है-


A) सोदालपुर में
B) पोरसा में
C) पिपलिया खुर्द में
D) गाडरवारा में

Answer : D

Description :


नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील में बरमान का मेला प्रतिवर्ष पौष-माघ (जनवरी) में मेला लगता है। मकर संक्रांति से प्रारम्भ होकर यह मेला 13 दिन तक चलता है।


Related Questions - 1


कार्बन उत्सर्जन के मामले में मध्यप्रदेश का कौन सा शहर प्रथम स्थान पर है?


A) विदिशा
B) गुना
C) उज्जैन
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 2


भारिया जनजाति मुख्यतः किस जिले में पाई जाती है?


A) धार जिला
B) छिंदवाड़ा जिला
C) रायसेन जिला
D) राजगढ़ जिला

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन में शासन का कठोर नियंत्रण रहता है?


A) आरक्षित वन
B) संरक्षित वन
C) अवर्गीकृत वन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:

 

मेले का नाम स्थान
 1. महामृत्युंजय का मेला  A. रीवा
 2. तेजाजी का मेला  B. सनावद (गुना)
 3. पीर बुधान का मेला  C. साँवरा (शिवपुरी)
 4. नागाजी का मेला  D. भोधरा (सीधी)

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में मैंगनीज के उत्पादक जिले हैं-


A) सतना-रीवा
B) पन्ना-टीकमगढ़
C) बालाघाट-छिन्दवाड़ा
D) नीमच-मन्दसौर

View Answer