Question :

राजा भोज को ‘कविराज’ की उपाधि दी गई थी, क्योंकि उन्होंने निम्न ग्रंथों की रचना की थीः


A) सिद्धांत संग्रह
B) सरस्वती कंठाभरण
C) समरांगणसूत्रधार
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


राजा भोज एक उच्चकोटि के कवि तथा लेखक थे। उन्होनें सिद्धांत संग्रह, सरस्वती कंठाभरण, समरागणसूत्र धारा, तत्व प्रकाश, योगसूत्रवृत्ति, विधाविनोद आदि अनेक ग्रंथों की रचना की इसिलिए उन्हें ‘कविराज’ की उपाधि दी गई।


Related Questions - 1


बघेलिन महल कहाँ स्थित है?


A) धार
B) दतिया
C) मण्डला
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में जूट के समान रेशा पैदा करने वाले पौधे मेस्य का उत्पादन कहाँ किया जाता है?


A) शिवपुरी
B) भिण्ड
C) गुना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-

 

 A. उदयगिरी  1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र
 B. भीमबेटका  2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ
 C. बाँधवगढ़  3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान
 D. चित्रकूट 4. राष्ट्रीय उद्यान

  

A  B   C  D


A) 3 1 4 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 4


प्रख्यात् क्रिकेट खिलाड़ी नरेंद्र हिरवानी कहाँ के निवासी हैं?


A) इंदौर
B) टीकमगढ़
C) सीहोर
D) देवास

View Answer

Related Questions - 5


चचाई जल प्रपात किस जिले में है?


A) रीवा
B) गुना
C) झाबुआ
D) शहडोल

View Answer