Question :

राजा भोज को ‘कविराज’ की उपाधि दी गई थी, क्योंकि उन्होंने निम्न ग्रंथों की रचना की थीः


A) सिद्धांत संग्रह
B) सरस्वती कंठाभरण
C) समरांगणसूत्रधार
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


राजा भोज एक उच्चकोटि के कवि तथा लेखक थे। उन्होनें सिद्धांत संग्रह, सरस्वती कंठाभरण, समरागणसूत्र धारा, तत्व प्रकाश, योगसूत्रवृत्ति, विधाविनोद आदि अनेक ग्रंथों की रचना की इसिलिए उन्हें ‘कविराज’ की उपाधि दी गई।


Related Questions - 1


वन स्थिति रिपोर्ट 2009 के अनुसार मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र कितना है?


A) .14 हे.
B) .12 हे.
C) .5 हे.
D) .75 हे.

View Answer

Related Questions - 2


‘भील’ शब्द संस्कृत भाषा के किस शब्द से बना है?


A) भिल्ल
B) बील
C) बिवाल
D) बल्मीक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किसने सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री के रुप में सेवा की?


A) पंडित रविशंकर
B) अर्जुन सिंह
C) डॉ. कैलाशनाथ काटजू
D) दिग्विजय सिंह

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में शुरू की गई 'नवजीवन योजना' किससे संबंधित है?


A) गाँव छोड़कर शहर जाने वाले ग्रामीणों से
B) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों से
C) प्रदेश के अत्यधिक निर्धन व्यक्तियों से
D) वेश्यावृत्ति एवं अन्य निम्नस्तरीय व्यवसायों में लिप्त महिलाओं के उत्थान से

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सा संस्कृत कवि मध्यप्रदेश का नहीं था?


A) कल्हण
B) भवभूति
C) बाणभट्ट
D) कालिदास

View Answer