Question :

हजरत मकबूल की कब्र निम्नलिखित किस महल में स्थित है?


A) ग्वालियर दुर्ग
B) असीरगढ़ का किला
C) धार का किला
D) रायसेन का किला

Answer : C

Description :


धार दुर्ग के निकट हज़रत मकबूल की कब्र है। ऐसा कहा जाता है कि इस वीर सिपाही का सिर कटने के बाद भी उसका धड़ लड़ता रहा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित किस जनजातीय लोकनृत्य में तीव्र शारीरिक चपलता, वेग, अंग, मुद्राएँ और समूहन का अद्भूत लयात्मक विन्यास पाया जाता है?


A) मटकी नृत्य
B) लहँगी नृत्य
C) राई नृत्य
D) गौर नृत्य

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए :

 

 विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला/स्थान
 A. सिलिमेनाइट  1. गोविन्दपुर
 B. टिन  2. जबलपुर
 C. एस्बेस्टॉस  3. झाबुआ
 D. फ्लोराइट  4. रीवा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 1, 3, 2
B) 3, 2, 4, 1
C) 1, 3, 2, 4
D) 2, 4, 1, 3

View Answer

Related Questions - 3


खैर वृक्ष की लकड़ी से कत्था बनाने का एक कारखाना शिवपुरी में तथा दूसरा बानमौर में स्थित है। बानमौर किस जिले में स्थित है?


A) मुरैना
B) बालाघाट
C) शहडोल
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश के निम्नलिखित संगीतकारों को उनके सम्बन्ध क्षेत्रों के साथ सुमेलित कीजिए।

 

संगीतकार स्थान
 (अ) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ  (1) ख्याल गायन
 (ब) उस्ताद अमीर खाँ  (2) सरोद वादन
 (स) महाराज चक्रधर सिंह  (3) तराना एवं ख्याल गायन
 (द) कुमार गंधर्व  (4)  तबला वादन

 

कूट :  अ  ब  स  द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 3 4 1
D) 3 1 2 4

View Answer

Related Questions - 5


योजना आयोग की ओर से जारी नेशनल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश सर्वाधिक संख्या वाले गरीबों के मामले में कौन-से स्थान पर है ?


A) तीसरे
B) चौथे
C) पाँचवें
D) छठे

View Answer