Question :

बेसनगर का गरुड़ स्तम्भ किस धर्म से संबंधित माना जाता है?


A) भागवत धर्म
B) जैन धर्म
C) शैव धर्म
D) बौद्ध धर्म

Answer : A

Description :


बेसनगर (विदिशा) में हेलियोडोरस द्वारा बनवाया गया गरुड़ स्तम्भ भागवत धर्म से संबंधित है। हेलियोडोरस स्तम्भ में वासुदेव मंदिर के भग्नावशेषों को खोजा गया। इस स्तंभ को खम्बा-बाबा भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. भोज  1. उज्जैन
 B. दुर्गावती  2. विदिशा
 C. समुद्रगुप्त  3. धार
 D. अशोक  4. गोंडवाना

 

कूटः A  B   C  D


A) 4 3 2 1
B) 3 4 1 2
C) 4 3 1 2
D) 3 4 2 1

View Answer

Related Questions - 2


विन्ध्याचल तापीय विद्युत केन्द्र की स्थापना निम्नलिखित किस देश के सहयोग से की गई है?


A) जर्मनी
B) रूस
C) इंग्लैण्ड
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 3


विश्व प्रसिद्ध पाषाणयुगीन मानव द्वारा निर्मित भित्ति चित्र गुफाएँ कहाँ स्थित हैं?


A) भर्तृहरि की गुफाएँ
B) उदयगिरि की गुफाएँ
C) बाघ की गुफाएँ
D) भीमबेटका की गुफाएँ

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस स्थान को सतपुड़ा की रानी कहा जाता है?


A) अमरकंटक
B) भेड़ाघाट
C) पचमढ़ी
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 5


क्षेत्रफल में मध्यप्रदेश के दो सबसे बड़े जिले कौन-से हैं?


A) बस्तर, सरगुजा
B) रायपुर, बस्तर
C) बिलासपुर, बस्तर
D) बस्तर, दुर्ग

View Answer