Question :

मध्यप्रदेश में निर्यात निगम की स्थापना कब हुई?


A) 1977
B) 1961
C) 1981
D) 1882

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में स्थापित निगमों के वर्ष निम्नलिखित हैं-

 

मध्यप्रदेश निर्यात निगम की स्थापना – 1977

मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम मर्यादित – 1961

मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम मर्यादित– 1981

मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास लिमिटेड - 1982


Related Questions - 1


विदिशा किस नदी के तट पर स्थित है?


A) बेतवा
B) क्षिप्रा
C) नर्मदा
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 2


बैनगंगा परियोजना से लाभान्वित होने वाले मुख्य जिले कौन-से हैं?


A) बालाघाट, सिवनी
B) झाबुआ, रतलाम
C) रायसेन, विदिशा
D) हरदा, बडवानी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र कौन-सा है?


A) मालवा का पठार
B) मध्यप्रदेश का उत्तरी-पश्चिमी भाग
C) रीवा का पठार
D) पूर्वी बघेलखण्ड क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 5


राजा भोज को ‘कविराज’ की उपाधि दी गई थी, क्योंकि उन्होंने निम्न ग्रंथों की रचना की थीः


A) सिद्धांत संग्रह
B) सरस्वती कंठाभरण
C) समरांगणसूत्रधार
D) उपर्युक्त सभी

View Answer