Question :

स्वास्थ्य संवाद पुरस्कारों की राज्य स्तर के पुरस्कारों की राशि कितनी रखी गई है?


A) 50 हजार रु
B) 75 लाख रु
C) 1 लाख रु
D) 1.5 लाख रु

Answer : C

Description :


स्वास्थ्य सेवाओं पर श्रेष्ठ समाचारों के लिए ‘स्वास्थ्य संवाद पुरस्कार’ में राज्य स्तर पर दिया जाने वाले पुरस्कार की राशि एक लाख रुपये रखी गई है, जबकि जिला स्तर के लिए यह राशि 10 हजार रुपये है।


Related Questions - 1


डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहाँ है?


A) शहडोल
B) महू
C) देवास
D) बुरहानपुर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः

 

नृत्य - जनजाति


A) बिलमा – गोंड एवं बैगा
B) थापटी – कोल एवं भील
C) बायर – कँवर एवं गोंड
D) सैला – गोंड एवं वैगा

View Answer

Related Questions - 3


असत्य युग्म का चयन करेः 


A) मुक्तिबोध सृजनपीठ – डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
B) प्रेमचन्द सृजनपीठ – विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
C) रामचन्द्र शुल्क सृजनपीठ – जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर
D) निराला सृजनपीठ – बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान “प्रोजेक्ट टाइगर” के अन्तर्गत नहीं आता?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) कॉर्बेट
D) बाँधवगढ़

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला /स्थान
 A. अमरकण्टक  1. सोहागपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गांधी  3. बीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. जबलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer