Question :

माताटीला बाँध परियोजना का सम्बन्ध निम्न में से किस जिले से नहीं है?


A) ग्वालियर
B) सागर
C) भिन्ड
D) दतिया

Answer : B

Description :


माताटीला बाँध उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर स्थित है। इस बाँध परियोजना से लाभ प्राप्त करने वाले जिलों में झाँसी, जलून, भिंड, हमीरपुर, महोबा और ग्वालियर शामिल हैं। भंडेर नहर प्रणाली के अंतर्गत इस बाँध का निर्माण कार्य 1964-1974 में समाप्तं हुआ था, इसी बाँध से दतिया जिले के कई भागों में सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में शुरू किया गया बाल संजीवनी अभियान किससे सम्बन्धित है?


A) बाल शिक्षा
B) बाल विकास
C) बाल कुपोषण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस जिले में कुल जनसंख्या में से सर्वाधिक प्रतिशत जनजाति निवास करते हैं?


A) बस्तर
B) बैतूल
C) मण्डला
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले जिले कौन-से हैं?


A) झाबुआ, मण्डला, धार, बड़वानी, शहडोल
B) झाबुआ, खरगौन, हरदा, उज्जैन, दतिया
C) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, सीधी
D) धार, उमरिया, मण्डला, झाबुआ, डिण्डोरी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित औद्योगिक केन्द्रों एवं उनके उद्योगों के जोड़े ठीक कीजिए :

 

 A. सिक्युरिटी पेपर मिल्स  1. नीमच
 B. करेन्सी प्रिटिंग प्रेस  2. नेपानगर
 C. अखबारी कागज मिल्स  3. होशंगाबाद
 D. अल्कोलाइट फैक्टरी  4. देवास

 

कूट :  A  B  C  D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 4 3 2 1
D) 3 4 2 1

View Answer