Question :

माताटीला बाँध परियोजना का सम्बन्ध निम्न में से किस जिले से नहीं है?


A) ग्वालियर
B) सागर
C) भिन्ड
D) दतिया

Answer : B

Description :


माताटीला बाँध उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर स्थित है। इस बाँध परियोजना से लाभ प्राप्त करने वाले जिलों में झाँसी, जलून, भिंड, हमीरपुर, महोबा और ग्वालियर शामिल हैं। भंडेर नहर प्रणाली के अंतर्गत इस बाँध का निर्माण कार्य 1964-1974 में समाप्तं हुआ था, इसी बाँध से दतिया जिले के कई भागों में सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस लोक साहित्यकार को ‘बुंदेलखंड का जयदेव’ कहा जाता है?


A) जगनिक
B) ईसुरी
C) घाघ
D) संत सिंगाजी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्न में से किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार है?


A) लाल-पीली
B) जलोढ़
C) काली
D) बलुई

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश पंचायती राज व्यवस्था के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?


A) यह 25 जनवरी, 1994 को लागू हुई
B) ग्राम पंचायत न्यूनतम एक हजार की आबादी पर बनाई जा सकेगी
C) ग्राम पंचायत में अधिकतम बीस वार्ड होंगे
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 4


वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट में नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को कौन-सा पुरस्कार शुरु करने की घोषणा की गई थी।


A) विश्वमित्र पुरस्कार
B) वाल्मीकि पुरस्कार
C) वैष्णव पुरस्कार
D) वितस्ता पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 5


रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना का प्रारंभ किस वर्ष हुआ?


A) 1971
B) 1972
C) 1973
D) 1974

View Answer