Question :
A) ग्वालियर
B) सागर
C) भिन्ड
D) दतिया
Answer : B
माताटीला बाँध परियोजना का सम्बन्ध निम्न में से किस जिले से नहीं है?
A) ग्वालियर
B) सागर
C) भिन्ड
D) दतिया
Answer : B
Description :
माताटीला बाँध उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर स्थित है। इस बाँध परियोजना से लाभ प्राप्त करने वाले जिलों में झाँसी, जलून, भिंड, हमीरपुर, महोबा और ग्वालियर शामिल हैं। भंडेर नहर प्रणाली के अंतर्गत इस बाँध का निर्माण कार्य 1964-1974 में समाप्तं हुआ था, इसी बाँध से दतिया जिले के कई भागों में सिंचाई की जाती है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित जनजातियों को उनके स्थानों से सुमेलित कीजिए-
a. मंडला | 1. कोरबा |
b. झाबुआ | 2. माडिया |
c. बस्तर | 3. भील |
d. रायगढ़ | 4. बैगा |
कूटः a b c d
A) 4 1 2 3
B) 3 4 1 2
C) 2 3 4 1
D) 1 2 3 4
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?
A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व
Related Questions - 3
इंदौर में स्थापित किए जाने वाले भाभा परमाणु केंद्र के प्रथम औद्योगीकरण केंद्र का क्या नाम है?
A) भीम
B) कैट
C) अर्जुन
D) क्रिएशन
Related Questions - 4
मगर तथा घड़ियालों का संरक्षण कहाँ किया जा रहा है?
A) नर्मदा एवं ताप्ती नदी
B) महानदी एवं ताप्ती नदी
C) बेनगंगा एवं पेंच नदी
D) चम्बल एवं सोन नदी
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सोयाबीन कहाँ होता है?
A) मालवा
B) बुन्देलखण्ड
C) बघेलखण्ड
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं