Question :

निम्नलिखित किस तिथि को मध्यप्रदेश में लोक सेवा दिवस के रुप में मनाने का निर्णय किया गया है?


A) 15 जुलाई
B) 25 सितम्बर
C) 30 अक्टूबर
D) 5 दिसम्बर

Answer : B

Description :


देश में पहला लोक सेवा गारंटी अधिनियम मध्यप्रदेश में 25 सितम्बर, 2010 से लागू किया गया था। इस परिप्रेक्ष्य में प्रदेश में 25 सितम्बर को लोक सेवा दिवस के रुप में मनाने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने भोपाल में 7 अगस्त, 2011 को की।


Related Questions - 1


बाणसागर परियोजना के जलवितरण में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना है?


A) 2,46,689 हेक्टेयर मीटर
B) 3,23,345 हेक्टेयर मीटर
C) 4,23,245 हेक्टेयर मीटर
D) 5,10,225 हेक्टेयर मीटर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित औद्योगिक केन्द्रो में से केन्द्रीय सरकार द्वारा कितने केन्द्र स्वीकृत किए गए?


A) तीन
B) छः
C) नौ
D) बारह

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की उस महिला का नाम बताइये, जिसका नाम वर्ष 2008-09 में लिम्का बुक में दर्ज किया गया था?


A) किरण शेखर
B) कामिनी सिंह
C) सुनीता पटेल
D) आकांक्षा खेर

View Answer

Related Questions - 4


‘काल में कंपन’ के रचनाकार कौन हैं?


A) भवानी प्रसाद मिश्र
B) हरिशंकर परसाई
C) शंकर बाम
D) सुभद्रा कुमारी चौहान

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ परमार शासकों के इतिहास को बताता है?


A) मालविकाग्निमित्रम्
B) नवसाहसांक चरित
C) सिद्धान्त संग्रह
D) तत्वप्रकाश

View Answer