Question :

कोलार परियोजना किस जिले में स्थित है?


A) बैतूल
B) सीहोर
C) बुरहानपुर
D) राजगढ़

Answer : B

Description :


कोलार परियोजना कोलार नदी पर निर्मित है, जो सीहोर जिले में है। इस परियोजना से सीहोर में सिंचाई के अतिरिक्त भोपाल को पेयजल भी उपलब्ध कराया गया है। इसकी सिंचाई क्षमता लगभग 60,887 हेक्टेयर है।


Related Questions - 1


सिद्ध बाबा पहाड़ी निम्न पठारों में से किसमें स्थित है?


A) बुंदेलखण्ड
B) बघेलखण्ड
C) मैकल पर्वत
D) रीवा-पन्ना

View Answer

Related Questions - 2


वन कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए वनराजिक महाविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?


A) सीधी में
B) शिवपुरी में
C) बालाघाट में
D) शहडोल में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में दो किमी. के अन्दर दो प्रमुख नदियों का उद्गम है, वह कौन-सा स्थान है?


A) अमरकण्टक
B) दतिया
C) उमरिया
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 4


2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का लिंगानुपात क्या है?


A) 912 : 1000
B) 915 : 1000
C) 919 : 1000
D) 931 : 1000

View Answer

Related Questions - 5


बागियों का गढ़ किसे कहा जाता है?


A) मालवा - निमाड
B) ग्वालियर - जबलपुर
C) भिण्ड - मुरैना
D) भोपाल - इंदौर

View Answer