Question :

कोलार परियोजना किस जिले में स्थित है?


A) बैतूल
B) सीहोर
C) बुरहानपुर
D) राजगढ़

Answer : B

Description :


कोलार परियोजना कोलार नदी पर निर्मित है, जो सीहोर जिले में है। इस परियोजना से सीहोर में सिंचाई के अतिरिक्त भोपाल को पेयजल भी उपलब्ध कराया गया है। इसकी सिंचाई क्षमता लगभग 60,887 हेक्टेयर है।


Related Questions - 1


विन्ध्याचल तापीय विद्युत केन्द्र की स्थापना निम्नलिखित किस देश के सहयोग से की गई है?


A) जर्मनी
B) रूस
C) इंग्लैण्ड
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 2


गैलेना किसका अयस्क है?


A) बेरिल
B) सीसा
C) मैंगनीज
D) यूरेनियम

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कृषि विस्तार एवं अनुसंधान परियोजना किसकी सहायता से क्रियान्वित की गई है?


A) ओ.आई.सी.एफ. जापान
B) विश्व बैंक
C) एशियाई विकास बैंक
D) नाबार्ड

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक कौन थे?


A) के. एफ. रुस्तमजी
B) बी. एम. शर्मा
C) वी. जी. घाटे
D) बी. के. मुखर्जी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित स्थान एवं वहाँ से प्रकाशित समाचार पत्रों से संबंधित कौन सुमेलित नहीं है?


A) रतलाम - चेतना
B) बालाघाट - कर्तव्य
C) बुरहानपुर - वीर संतरी
D) मुरैना - युग प्रणेता

View Answer