Question :

मध्यप्रदेश साहित्यिक परिषद् द्वारा दिये जाने वाले निम्न पुरस्कारों एवं उनके क्षेत्र का सही मिलान करें-

 

(अ) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार                ( 1) आलोचना

(ब) वीरसिंह देव पुरस्कार                       (2) नाटक

(स) सेठ गोविंद दास पुरस्कार                  (3) उपन्यास

(द) रामचंद्र् शुल्क पुरस्कार                    (4) कविता

 

अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 3 4 1 4

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश साहित्य परिषद् द्वारा 11-11 हजार रुपये के अखिल भारतीय पुरस्कारों में भवानीप्रसाद मिश्र कविता के, वीरसिंह देव पुरस्कार उपन्यास के, सेठ गोविंद दास नाटक के तथा रामचंद्र् शुल्क पुरस्कार आलोचना के क्षेत्र में दिया जात है।


Related Questions - 1


मण्डला को विभाजित करके कौन-सा नया जिला बनाया गया है?


A) अनूपपुर
B) सिवनी
C) डिण्डोरी
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में देश की कितनी नदियाँ बहती हैं?


A) सर्वाधिक
B) सबसे कम
C) मध्यम
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में महापौर का कार्यकाल कितना होता है?


A) 1 वर्ष का
B) 2 वर्ष का
C) 3 वर्ष का
D) 5 वर्ष का

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश के मुख्य सचिव का राजनीतिक प्रमुख निम्नलिखित में कौन होता है?


A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) मुख्यमंत्री
D) राज्यपाल

View Answer

Related Questions - 5


तुलसी सम्मान किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?


A) आदिवासी कला
B) लोककला
C) पारम्परिक कला
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer