मध्यप्रदेश साहित्यिक परिषद् द्वारा दिये जाने वाले निम्न पुरस्कारों एवं उनके क्षेत्र का सही मिलान करें-
(अ) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार ( 1) आलोचना
(ब) वीरसिंह देव पुरस्कार (2) नाटक
(स) सेठ गोविंद दास पुरस्कार (3) उपन्यास
(द) रामचंद्र् शुल्क पुरस्कार (4) कविता
अ ब स द
A) 4 3 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 3 4 1 4
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश साहित्य परिषद् द्वारा 11-11 हजार रुपये के अखिल भारतीय पुरस्कारों में भवानीप्रसाद मिश्र कविता के, वीरसिंह देव पुरस्कार उपन्यास के, सेठ गोविंद दास नाटक के तथा रामचंद्र् शुल्क पुरस्कार आलोचना के क्षेत्र में दिया जात है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में जिप्सम कहाँ पाया जाता है?
A) छतरपुर
B) टीकमगढ़ में
C) रीवा में
D) गुना में
Related Questions - 2
महान क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद की साधना स्थली के रुप में कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है?
A) ग्यारसपुर में
B) ओरछा
C) ओंकारेश्वर
D) महेश्वर
Related Questions - 3
बघेलखण्ड प्रदेश मुख्यतः किस नदी के अपवाह क्षेत्र में आता है?
A) सोन
B) नर्मदा
C) ताप्ती
D) चम्बल
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-
A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश का नामकरण किसने किया?
A) पट्टाभि सितारमैया
B) पण्डित जवाहरलाल नेहरु
C) पण्डित रविशंकर शुक्ल
D) कुंजीलाल दुबे