Question :

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पायी जानी वाली धारवाड़ शैल समूह को किस क्रम की संज्ञा दी जाती है?


A) सौंसर क्रम
B) संकोली क्रम
C) चिपली क्रम
D) सकोली क्रम

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के दक्षिणी जिलों मुख्यतः छिन्दवाड़ा एवं बालाघाट में धारवाड़ शैल समूह पायी जाती है। बालाघाट तथा अन्य निकटवर्ती भागों में धारवाड़ चट्टानों को 'चिपली क्रम' की संज्ञा दी गई है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के अध्यक्ष हैं-


A) प्रो. पी.के.दुबे
B) प्रो. पी. के. जोशी
C) ए. के. पाण्डे
D) पी. के. पाण्डे

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए

 

 समारोह  स्थान
 (अ) मध्य प्रदेश समारोह  (1) भोपाल
 (ब) ध्रुपद समारोह  (2) शाजापुर
 (स) बालकृष्ण शर्मा नवीन समारोह  (3) जबलपुर
 (स) बालकृष्ण शर्मा नवीन समारोह  (4)  दिल्ली

 

कूट :  अ  ब  स  द


A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 4 1 3 2
D) 1 4 3 2

View Answer

Related Questions - 3


महेश्वर की प्रसिद्धि का कारण है-


A) रेशम साड़ी उद्योग
B) अहिल्या घाट (नर्मदा)
C) अहिल्या संग्रहालय
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर वन विद्यमान है?


A) 30.72%
B) 32.84%
C) 36.14%
D) 65.15%

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कैमूर क्यों प्रसिद्ध है?


A) सीमेंट उद्योग के लिए
B) रेशम उद्योग के लिए
C) सूती कपड़ा उद्योग के लिए
D) कत्था निर्माण उद्योग के लिए

View Answer