Question :

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पायी जानी वाली धारवाड़ शैल समूह को किस क्रम की संज्ञा दी जाती है?


A) सौंसर क्रम
B) संकोली क्रम
C) चिपली क्रम
D) सकोली क्रम

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के दक्षिणी जिलों मुख्यतः छिन्दवाड़ा एवं बालाघाट में धारवाड़ शैल समूह पायी जाती है। बालाघाट तथा अन्य निकटवर्ती भागों में धारवाड़ चट्टानों को 'चिपली क्रम' की संज्ञा दी गई है।


Related Questions - 1


निम्न जोड़े में कौन-सा असत्य है-


A) खजुराहो - छतरपुर
B) महेश्वर - खरगौन
C) महाकालेश्वर - उज्जैन
D) ओंकारेश्वर - होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस वर्ष स्थापित किया गया?


A) 1958
B) 1968
C) 1978
D) 1981

View Answer

Related Questions - 3


किस जिला समूह में सूती कपड़े की पुरानी मिल है?


A) सीहोर-विदिशा
B) रतलाम-ग्वालियर
C) इन्दौर-उज्जैन
D) इटारसी-भोपाल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में पत्रकारिता का उद्भव वर्ष 1840 से साप्ताहिक पत्र ‘ग्वालियर अखबार’ के प्रकाशन से माना जाता है। यह पत्र निम्नलिखित किस भाषा में प्रकाशित होता था?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ी बोली
C) उर्दू
D) बुंदेलखंडी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की उस महिला का नाम बताइये, जिसका नाम वर्ष 2008-09 में लिम्का बुक में दर्ज किया गया था?


A) किरण शेखर
B) कामिनी सिंह
C) सुनीता पटेल
D) आकांक्षा खेर

View Answer