Question :

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पायी जानी वाली धारवाड़ शैल समूह को किस क्रम की संज्ञा दी जाती है?


A) सौंसर क्रम
B) संकोली क्रम
C) चिपली क्रम
D) सकोली क्रम

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के दक्षिणी जिलों मुख्यतः छिन्दवाड़ा एवं बालाघाट में धारवाड़ शैल समूह पायी जाती है। बालाघाट तथा अन्य निकटवर्ती भागों में धारवाड़ चट्टानों को 'चिपली क्रम' की संज्ञा दी गई है।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए-

 

(अ) नौखंडा महल         (1) ग्वालियर

(ब) माण्डू                  (2) धार

(स) चित्रकूट               (3) सतना

(द) गुजरी महल           (4) चंदेरी

 

सही कूट चुनिएः


A) अ-4, ब-2, स-3, द-1
B) अ-3, ब-4, स-1, द-2
C) अ-1, ब-3, स-2, द-4
D) अ-2, ब-1, स-4, द-3

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2001 की भारत की जनसंख्या में अन्य प्रदेशों की तुलना में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान था?


A) प्रथम
B) तीसरा
C) सातवाँ
D) आठवाँ

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के सबसे कम साक्षरता दर प्रतिशत वाले जिलों का सही क्रम बताइए-


A) झाबुआ, बढ़वानी, श्योरपुर, सीधी, धार
B) बड़वानी, झाबुआ, श्योरपुर, सीधी, धार
C) अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, श्योपुर, धार
D) श्योपुर, झाबुआ, बड़वानी, तथा धार, सीधी

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में अहिल्या बाईं होल्कर ने लगभग 28 वर्षों तक शासन किया। उनका शासनकाल था-


A) 1767-1795
B) 1768-1788
C) 1739-1778
D) 1735-1763

View Answer

Related Questions - 5


सहकारी क्षेत्र में कीटनाशक दवाइयाँ बनाने का संयंत्र राज्य में कहाँ स्थापित है?


A) खरगौन
B) दतिया
C) सागर
D) मुरैना

View Answer